27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi New CM: सस्पेंस खत्म, रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री, विधायक दल की नेता चुनी गईं

Delhi New CM: दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ चुका है. रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई.

Delhi New CM: रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने रेखा गुप्ता के नाम पर अपनी सहमति दी. विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी ने रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया था. विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव प्रवेश वर्मा ने रखा. आशीष सूद और विजेंद्र गुप्ता ने प्रस्ताव का समर्थन किया. रेखा गुप्ता शालीमार बाग से जीतकर विधायक बनी हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी को 29595 वोट से हराया. रेखा गुप्ता को कुल 68200 वोट मिले, जबकि बंदना को केवल 38605 वोट मिले.

बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी भी बैठक में थे मौजूद

बैठक में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी भी मौजूद थे. बैठक समाप्त होने के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया को बताया, शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. पार्टी विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया. बैठक शुरू होने से पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ तथा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा का स्वागत किया.

बीजेपी ऑफिस के बाहर समर्थक मना रहे जश्न

दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले ही बीजेपी ऑफिस के बाहर समर्थक जश्न मना रहे हैं. महिला समर्थक खुशी में डांस करती दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: सीएम के शपथ ग्रहण पर दिल्ली में कल बंद रहेंगे ये रूट्स, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

20 फरवरी को नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होना है. नये सीएम दोपहर 12:30 बजे शपथ लेंगे. समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सहयोगी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. कुछ विशिष्ट मेहमानों सहित लगभग 50,000 लोगों के इस समारोह में भाग लेने की संभावना है.

27 साल बाद दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार

बीजेपी 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत के साथ सत्ता पर लौटी है. जबकि आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटें जीतने में कामयाब रही.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel