22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली के तैमूर नगर में बुलडोजर एक्शन, 100 से अधिक घर हुए ध्वस्त

Delhi News: दिल्ली के तैमूर नगर में प्रशासन द्वारा बुलडोजर एक्शन करके 100 से अधिक जमीन अतिक्रमित कर बनाए गए घरों को ध्वस्त किया गया. कार्रवाई से नाराज स्थानीय निवासियों ने हाईकोर्ट में मामला ले जाने की बात कही है.

Delhi News: दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के तैमूर नगर में 5 मई को प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन करके 100 से अधिक अवैध रूप से बनाए गए घरों को ध्वस्त कर दिया है. यह एक्शन उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद लिया गया. आदेश के अनुसार डीडीए, दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों, दिल्ली पुलिस समेत अन्य विभागों के साथ मिलकर तैमूर नगर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

नाले के पास बने घरों को किया गया ध्वस्त

प्रशासन द्वारा तैमूर नगर स्थित नाले के पास से लेकर 9 मीटर की दूरी तक के घरों को ध्वस्त किया गया है. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण कर बनाए गए नाले के पास बनाए गए मकानों के कारण बारिश के दिनों में दिल्ली में पानी जमने की समस्या पैदा हो जाती है. इस समस्या को कम करने के उद्देश्य से यह एक्शन लिया गया.

कोर्ट ने 28 अप्रैल को आदेश जारी कर डीडीए को 5 मई के अंदर अवैध घरों को हटाने को कहा था. जिसके बाद सुबह 7 बजे डीडीए टीम लेकर तैमूर नगर के नाली के इलाके के पास पहुंची. यह कार्रवाई शाम के लगभग 5 बजे तक चली, जिसमें 100 से अधिक जमीन अतिक्रमित करके बनाए गए घरों को ध्वस्त किया गया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान इलाके का पानी और बिजली कनेक्शन बंद रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाले के पास ज्यादातर घर बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत भागकर आए निवासियों का था. कार्रवाई के दौरान अशांति या अफरा-तफरी की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए एक्शन फोर्स के सिपाही मौके पर तैनात रहे हैं. इस एक्शन से गुस्साए स्थानीय लोगों ने इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाने की बात कही है.

यह भी पढ़े: Caste Census : जाति जनगणना को लेकर क्या है कांग्रेस की तीन मांग?

यह भी पढ़े:Weather Forecast: कहीं बारिश, कहीं तेज हवा ने बढ़ाई परेशानी, मौसम ने ली करवट, 5 दिनों तक अलर्ट, Video

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel