Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के रातलीला मैदान में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट में नये मुख्यमंत्री और मंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है.
इन मार्गों को बनाया गया डायवर्जन प्वाइंट
सुभाष पार्क टी-पॉइंट
राजघाट
दिल्ली गेट
आईटीओ
अजमेरी गेट
रणजीत सिंह फ्लाईओवर
डीडीयू मार्ग लाल बत्ती
झंडेवालान गोल चक्कर
सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक इन मार्गों में डायवर्जन के साथ पाबंदी
गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक इन मार्गों में ट्रैफिक डायवर्जन के साथ पाबंदी लगाई जा सकती है.
बहादुर शाह जफर मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट)
जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
अरुणा आसिफ अली रोड
मिंटो रोड
कमला मार्केट से हमदर्द चौक
रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट
अजमेरी गेट से कमला मार्केट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन मार्गों का करें उपयोग
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, “नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए पहाड़गंज की तरफ के रास्ते का उपयोग करें और अजमेरी गेट की ओर जाने से बचें.”
यह भी पढ़ें: Delhi New CM: कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? रेस में ये 7 नाम, नजरें रविशंकर प्रसाद और धनखड़ पर
शपथ ग्रहण समारोह में कड़ी सुरक्षा, 25 हजार जवान रहेंगे तैनात
शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर के मध्य, उत्तर और नयी दिल्ली क्षेत्रों में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. अधिकारी के अनुसार, “25000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां कड़ी निगरानी रखेंगी.”रामलीला मैदान और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के साथ 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पुलिस के अनुसार, कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, एसडब्लयूएटी (स्वाट) टीम को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जबकि ‘स्नाइपर’ पास की ऊंची इमारतों पर तैनात किए जाएंगे.
AI आधारित CCTV कैमरों से रखी जाएगी निगरानी
पुलिस के अनुसार चेहरे की पहचान करने वाले AI आधारित सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गली-मोहल्ले पर नजर रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Delhi New CM: दिल्ली के नये मुख्यमंत्री 20 फरवरी को 12:35 बजे लेंगे शपथ, देखें गेस्ट की पूरी सूची और शेड्यूल