24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Water Crisis: अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर आतिशी, हरियाणा पर लगाया कम पानी देने का आरोप

Delhi Water Crisis: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा से पानी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. आतिशी का आरोप है कि हरियाणा दिल्ली को 100 मिलियन गैलन कम पानी दे रहा है. जिसके कारण दिल्ली के 28 लाख लोगों को कम पानी मिल रहा है.

Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. आतिशी ने अपनी अनशन शुरू करने से पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी. आतिशी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता थे. आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार में जल मंत्री होने के नाते राष्ट्रीय राजधानी को पानी दिलाने के लिए मैंने हर संभव प्रयास किया है, लेकिन अब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. आतिशी ने पहले ही कहा था कि अगर हरियाणा ने पानी नहीं छोड़ा वो अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जाएंगी.

हरियाणा से हर दिन 100 मिलियन गैलन पानी छोड़ने की मांग
दरअसल, दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा से हर दिन 100 मिलियन गैलन पानी छोड़े जाने की मांग की है. अपनी मांग की पूर्ति नहीं होने पर उन्होंने आज यानी शुक्रवार से दक्षिण दिल्ली के भोगल इलाके में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है.आतिशी ने साफ कर दिया है की उनकी भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं दे देती.

केजरीवाल ने जेल से दिया संदेश
वहीं आतिशी की अनिश्चितकालीन अनशन के बीच उनकी सुनीता केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया. अपने संदेश में सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है आतिशी की ‘तपस्या’ सफल होगी. केजरीवाल ने संदेश में कहा कि दिल्ली के लोगों को पानी की कमी से जूझते हुए देखना बहुत कष्टदायक है. उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना हमारी संस्कृति है. दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से पानी मिलता है. हमें ऐसी भीषण गर्मी में पड़ोसी राज्यों से मदद की उम्मीद थी. लेकिन, हरियाणा ने दिल्ली के पानी का हिस्सा ही कम कर दिया.

बीजेपी पर साधा निशाना
अपने संदेश में केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ऐसी भीषण गर्मी में क्या यह पानी पर राजनीति करने का समय है. उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों राज्यों में अलग-अलग दलों की सरकार हैं, लेकिन पानी के लिए सियासत करना कहीं से भी ठीक नहीं है. बता दें, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का दावा है कि हरियाणा बीते दो सप्ताह से दिल्ली को उसके हिस्से के 613 एमजीडी पानी के मुकाबले प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन कम पानी दे रहा है. कम पानी सप्लाई होने के कारण दिल्ली में 28 लाख लोग पानी की कमी से दो चार हो रहे हैं. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel