23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में सस्ती हुई बिजली! कब से बिल आएगा कम?

Electricity Bill in Delhi: दिल्ली सरकार ने बिजली बिल को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मार्च से बिजली बिल आधा हो सकता है.

Electricity Bill in Delhi: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब दिल्लीवासियों की नजरें उन चुनावी वादों पर हैं, जिनका पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया गया था. चुनाव जीतने के बाद अब सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई है, और इसके बाद सरकार के कई अन्य वादों को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. इनमें से सबसे प्रमुख वादा था, सस्ती बिजली देना, जिसे लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.

सस्ती बिजली देने पर हुआ फैसला

दिल्ली सरकार अब दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देने के लिए कदम उठाने जा रही है. इसके तहत बिजली दरों में कमी की जाएगी, जिससे बिजली का बिल लगभग आधा हो जाएगा. दिसंबर 2024 में दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेटरी कमिशन (डीईआरसी) ने पावर परचेज अडजस्टमेंट चार्ज (पीपीएसी) को कम कर दिया था. यह नई दरें मार्च 2025 से लागू होंगी, और इसके बाद उपभोक्ताओं को सस्ते बिजली के बिल का फायदा मिलेगा.

पीपीएसी चार्ज में कमी

इससे पहले, दूसरे क्वार्टर में पीपीएसी चार्ज में 8.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके कारण बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि, बिजली सप्लाई कंपनियों द्वारा तीसरे क्वार्टर में भी पीपीएसी चार्ज की वृद्धि की मांग की गई थी, जिसे डीईआरसी ने नकार दिया. अब, नए आदेश के तहत बीआरपीएल, बीवाईपीएल और टाटा पावर जैसी कंपनियों ने पीपीएसी चार्ज में बड़ी कमी की है.

साउथ, सेंट्रल और वेस्ट दिल्ली में बीआरपीएल ने पीपीएसी चार्ज को 18.19 फीसदी घटाया है, ट्रांस यमुना क्षेत्र में बीवाईपीएल ने 13.63 फीसदी की कमी की है, और आउटर और नॉर्थ दिल्ली में टाटा पावर ने पीपीएसी चार्ज को 20.52 फीसदी घटाया है.

300 यूनिट फ्री बिजली का वादा

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनावों में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा किया था. इस वादे को लेकर अब लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही इस आदेश को लागू कर सकती है, जिससे दिल्लीवासियों को और भी अधिक राहत मिलेगी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel