28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Engifest 2025 : दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी झूमने को तैयार

Engifest 2025 : दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) एंगिफेस्ट 2025 में झूमने के लिए तैयार है. संगीत, कला, नृत्य और मनोरंजन की शानदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी.

Engifest 2025 : दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में एंगिफेस्ट 2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह उत्तर भारत के सबसे प्रतीक्षित सांस्कृतिक महोत्सवों में से एक है. यह महोत्सव 21 मार्च से 23 मार्च 2025 तक DTU कैंपस में आयोजित किया जा रहा है. एंगिफेस्ट DTU का प्रमुख सांस्कृतिक महोत्सव है, जो संगीत, कला, नृत्य और मनोरंजन का शानदार संगम प्रस्तुत करता है. यह देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज फेस्टिवल्स में से एक बन चुका है, जिसमें हजारों छात्र और देशभर के प्रसिद्ध कलाकार भाग लेते हैं.

इवेंट हाइलाइट्स पर एक नजर

पहला दिन  21 मार्च 2025 : शाम 6:00 से 9:00 तक कॉन्सर्ट ग्राउंड में प्रसिद्ध रैप कलाकार Krsna की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. इसके अलावा, एक सरप्राइज आर्टिस्ट भी मंच पर धमाल मचाने वाले है. फैशन सोसायटी का रनवे शो, डांस बैटल्स और परफॉर्मेंस, लाइव पोएट्री और डिबेट्स का आयोजन भी किया जाएगा. फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी होंगी. एनिमे को जीवंत करने वाले अद्भुत कॉस्ट्यूम और परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा.

दूसरा दिन 22 मार्च 2025 : दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण Tokyo Drift होगा. इसके अलावा Mic Masters– लाइव ऑडियंस के साथ शानदार RJ इवेंट, DTU’s Got Talent – DTU के छिपे हुए सितारों की खोज, Freestyle Fiesta – हाई-एनर्जी डांस कॉम्पिटिशन, Spitfire – फाइनल रैप बैटल मुकाबला का आयोजन किया जाएगा. DJ नाइट शाम 6:00 से 9:00 तक कॉन्सर्ट ग्राउंड में  होगा.

तीसरा दिन 23 मार्च 2025 : तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण सोनू निगम लाइव होगा. प्रसिद्ध पार्श्व गायक सोनू निगम अपनी मधुर आवाज से इस महोत्सव का शानदार समापन करेंगे. परफॉर्मेंस शाम 6:00 से 9:00 तक कॉन्सर्ट ग्राउंड में आयोजित की जाएगी.

अन्य प्रस्तुतियां:

राहुल खरबंदा – जादू और भ्रम के शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर.

रवि राजपूत – मेंटलिज्म और माइंड-रीडिंग से दर्शकों को अचंभित करेंगे.

ऑटो एक्सपो – अत्याधुनिक ऑटोमोबाइल और तकनीक की प्रदर्शनी.

समापन समारोह – संगीत के साथ इस शानदार महोत्सव का भव्य समापन.

एंगिफेस्ट का स्थान

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी

शाहबाद दौलतपुर, मेन बवाना रोड,

नई दिल्ली, दिल्ली– 110042

जुड़ें इस शानदार उत्सव से

एंगिफेस्ट 2025 छात्रों और आम जनता के लिए खुला है. इस महा-उत्सव का हिस्सा आप भी बन सकते हैं.
पास और इवेंट डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करें या सोशल मीडिया पर फॉलो करे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel