24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुर्का पहनकर पहुंचा आशिक, 5वीं मंजिल से फेंक दी नेहा! दिल्ली की दिल दहलाने वाली ऑनर किलिंग से कांपा देश

Honor Killing In Delhi: दिल्ली के ज्योति नगर में बुर्का पहनकर पहुंचे आशिक तौफीक ने नेहा को शादी से इनकार करने पर पांचवीं मंजिल से फेंक दिया. इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गई. 24 जून की रात आरोपी गिरफ्तार हुआ. पीड़िता की मां ने फांसी की मांग की है. इलाके में आक्रोश है.

Honor Killing In Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में 23 जून को 19 वर्षीय नेहा को 5वीं मंजिल से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया गया. आरोपी ने बुर्का पहनकर घर की छत पर पहुंचकर लड़की को वहां बुलाया और कहासुनी के बाद धक्का दे दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आरोपी तौफीक गिरफ्तार, रामपुर निवासी निकला

दिल्ली पुलिस ने 25 जून को पुष्टि की कि उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी 26 वर्षीय तौफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी वही युवक है जिसने नेहा को बुर्का पहनकर छत पर बुलाया और जानलेवा हमला किया. गोकुलपुरी सब-डिवीजन और एनई जिले की ऑपरेशन यूनिट ने संयुक्त अभियान चलाकर 24 जून की देर रात तौफीक को गिरफ्तार किया.

इंटर-फेथ रिलेशन का ट्विस्ट, शादी के लिए कर रहा था दबाव

पुलिस और परिवार वालों के अनुसार, नेहा और तौफीक अलग-अलग समुदाय से थे. तौफीक ने नेहा से शादी की जिद की थी, जबकि नेहा ने उसे भाई मानकर राखी बांधी थी. जब नेहा ने रिश्ता तोड़ दिया और बात बंद कर दी, तो तौफीक उसे लगातार परेशान करने लगा. घटना के दिन भी वह शादी के लिए दबाव बना रहा था, और इंकार करने पर उसने जानलेवा हमला कर दिया.

मां का छलका दर्द – “उसे या तो फांसी दो या गोली मारो”

उसे या तो फांसी पर लटका देना चाहिए या गोली मार देनी चाहिए. हम इसे अपनी आंखों से देखना चाहते हैं, तभी मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि तौफीक लंबे समय से नेहा को परेशान करता था. कुछ दिन पहले नेहा ने उससे बात करना बंद कर दिया था, लेकिन वह बार-बार उसे फोन करता और काम के दौरान भी तंग करता था. नेहा ने मां को बताया था कि उसने उसे राखी बांधी थी, लेकिन फिर भी वह शादी का प्रस्ताव दे रहा था.मां ने तौफीक को स्पष्ट मना कर दिया था कि “हमारी संस्कृति में बहन से शादी की अनुमति नहीं है” और राखी के बंधन का सम्मान करने को कहा था.

पुलिस जांच और एफआईआर – साज़िश की पुष्टि

पुलिस ने नेहा के परिवार की शिकायत पर 23 जून को ज्योति नगर थाने में FIR दर्ज की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए IPC की धारा 109(1)/351(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस को शुरुआती जांच में ही यह स्पष्ट हो गया था कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है.

जांच और गिरफ्तारी – कैसे पकड़ा गया आरोपी

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने गोकुलपुरी सब-डिवीजन, एनई डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन यूनिट और पीएस ज्योति नगर टीम को मिलाकर तौफीक की तलाश शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी सर्विलांस की मदद से 24 जून की रात आरोपी को धर दबोचा गया.

अब तक का पूरा घटनाक्रम – सिलसिलेवार विवरण

23 जून, सुबह 8:30 बजे – नेहा को 5वीं मंजिल से गिराने की सूचना पुलिस को मिली.

23 जून – नेहा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

23 जून, देर रात – इलाज के दौरान नेहा की मौत हुई.

23 जून – पुलिस ने IPC की धारा 109(1)/351(2) BNS के तहत एफआईआर दर्ज की.

24 जून – आरोपी तौफीक की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गईं.

24 जून देर रात – तौफीक को गिरफ्तार कर लिया गया.

25 जून – दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक रूप से गिरफ्तारी की पुष्टि की.

अब सवाल कानून व्यवस्था पर, क्या बेटियां सुरक्षित हैं?

दिल्ली जैसे शहर में दिनदहाड़े इस तरह की घातक वारदात महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल देती है. एक लड़की जिसे राखी बांधकर भाई बनाया, उसी ने जबरन शादी का दबाव डाला और मना करने पर उसे छत से धक्का दे दिया — यह घटना पूरे समाज को झकझोरने वाली है.

यह मामला महज़ एक मर्डर नहीं, समाज की सोच और सिस्टम पर सीधा प्रहार है!

यह सिर्फ नेहा की हत्या नहीं, हर उस बेटी की चेतावनी है जो आज़ाद होकर जीना चाहती है. यह ज़िम्मेदारी अब समाज, सिस्टम और कानून तीनों की है कि अगली नेहा की जान न जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel