Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को महिला समृद्धि योजना का शुभारंभ कर सकती हैं. इसके तहत दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये देने का वादा किया गया है. यह योजना दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा किया गया एक प्रमुख चुनावी वादा था. योजना में हो रही देरी के लिए आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान इस योजना की घोषणा की जा सकती है. जानें इस योजना से जुड़ी बड़ी बातें.
महिला समृद्धि योजना की पात्रता
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में रहने वाली 18-60 वर्ष की आयु की महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा. जिनके परिवार की आय 3 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है और जो टैक्स का भुगतान नहीं करती हैं, वे महिला समृद्धि योजना के लिए पात्र हैं. यह योजना उन महिलाओं पर लागू होगी जो सरकारी कर्मचारी नहीं हैं या अन्य सरकारी योजनाओं से वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं करती हैं.
महिला समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
दिल्ली सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल डेवलप कर रही है. इसके माध्यम से योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. फॉर्म पर दी गई जानकारी को सत्यापित करने और योजना के लिए पात्र लोगों की पहचान करने के लिए, आईटी विभाग पंजीकरण पोर्टल के साथ-साथ एक अलग सॉफ्टवेयर भी बनाया जा रहा है. सरकार ने विभिन्न विभागों से जानकारी शेयर करने को कहा है जिससे संभावित लाभुक की पहचान करने में मदद मिलेगी.
महिला समृद्धि योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी?
हालांकि जरूरी दस्तावेजों की सटीक सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन में ये दस्तावेज जरूरी पड़ सकते हैं.
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड
3. एड्रेस प्रूफ
4. योजना का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी देना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.