24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राची गुप्ता को टेली MSME 2025 ग्लोबल अवॉर्ड में “वंडर वुमन” का खिताब

MSME 2025 Award : भारत की प्राची गुप्ता को टेली MSME 2025 ग्लोबल अवॉर्ड में “वंडर वुमन” का खिताब मिला है. लेखन से करियर शुरू करने वाली प्राची अब तक 11 से अधिक बेस्टसेलिंग किताबें लिख चुकी हैं.

MSME 2025 Award : भारत की प्राची गुप्ता को टेली MSME 2025 ग्लोबल अवॉर्ड में “वंडर वुमन” का खिताब मिला है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लेखन से की थी और 11 से अधिक बेस्टसेलिंग किताबें लिखी हैं. अब वह एक प्रेरणादायक बिजनेस वुमन के रूप में वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध हो रही हैं.

प्राची गुप्ता को उनकी ENN360 नामक एजुकेशन कंपनी के लिए टेली MSME 2025 में “वंडर वुमन” के नाम से सम्मानित किया गया है. यह अवॉर्ड मिडल ईस्ट, नेपाल, बांग्लादेश और कई अन्य देशों में से चुने गए 30 लोगों को दिया गया, जिसमें प्राची गुप्ता का नाम भी शामिल है. यह कंपनी शिक्षा की दुनिया में एक नया क्रांति ला रही है, जिसमें भगवद गीता, एस्ट्रोलॉजी, IELTS, इंग्लिश स्पीकिंग, लैंग्वेज कोर्सेस सहित अनेक विविध कोर्सेज शामिल हैं, जिन्हें न केवल भारत बल्कि कई अन्य देशों के छात्र भी अपना रहे हैं. ENN360 की उपस्थिति 50 से अधिक देशों में है.

प्राची को पढ़ने-लिखने का शौक

प्राची को हमेशा से पढ़ने-लिखने का बहुत शौक रहा है. इसी रुचि के चलते उन्होंने कई डिग्रियां भी प्राप्त की हैं. वह लंदन विश्वविद्यालय से MBA, मिशिगन से फिल्म लेखन का कोर्स, और वास्तु शास्त्र में पीएच.डी. कर चुकी हैं.प्राची को शोध की दुनिया में उनके योगदान के लिए भारतीय अनुसंधान संस्थान (Research Foundation of India) का ब्रांड एम्बेसडर भी नियुक्त किया गया.

प्राची बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी बहुत सजग हैं. उनका मानना है कि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं, इसलिए उनका मानसिक रूप से स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है. इसी सोच के चलते वह कई मेंटल हेल्थ प्रोग्राम्स चला रही हैं और सरकार के साथ मिलकर कई और कार्यक्रमों की योजना भी बना रही हैं. प्राची भारत और कई अन्य देशों में अनेकों मोटिवेशनल सेशन्स दे चुकी हैं. उनके शब्दों में भारतीय संस्कृति और आत्मनिर्भरता का स्पष्ट संदेश झलकता है. प्राची की सादगी, गहराई और सोच उन्हें एक प्रभावशाली व्यक्तित्व प्रदान करती है.

जितना आप सफल होंगे, उतना ही देश सफल होगा : प्राची

प्राची का अगला सपना है कि वह भारत के हर राज्य में राइटिंग अकैडमीज़ शुरू करें, जहां बच्चों को कहानी लेखन की उन्नत शिक्षा दी जाए. उनका उद्देश्य है कि भारतीय बच्चे न केवल भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारतीय कहानियों, मूल्यों और संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर सकें. प्राची गुप्ता का कार्य और दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं. प्राची ने कहा, “जितना अधिक आप सफल बनते हैं, उतना ही अधिक विनम्र होते जाते हैं, और जितना आप सफल होंगे, उतना ही देश सफल होगा.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel