23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Ghonda Rally: पीएम मोदी ने महाकुंभ हादसे पर जताया दुख, 8 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने की भविष्यवाणी की

PM Modi Ghonda Rally: दिल्ली चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोंडा के यमुना खादर में चुनावी रैली को संबोधित किया.

PM Modi Ghonda Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के घोंडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महाकुंभ हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा– “आज की चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में हुई दर्दनाक दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. कई लोग घायल हुए हैं. मैं लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हूं. कुछ समय के लिए पवित्र स्नान की प्रक्रिया बाधित हुई थी, लेकिन अब कुछ घंटों से यह सुचारू रूप से चल रही है.”

पीएम मोदी ने 8 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने की कर दी भविष्यवाणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “8 फरवरी के बाद दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार अपने सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी. यह मोदी की गारंटी है.”

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: राहुल गांधी ने महाकुंभ में भगदड़ के लिए VIP मूवमेंट को ठहराया जिम्मेदार, अखिलेश ने सेना बुलाने की मांग की

दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ की लूट और झूठ नहीं चलेगा : पीएम मोदी

दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यहां का दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है, यह दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है. दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ के बहाने नहीं चलेंगे, ‘आपदा’ के झूठे वादे नहीं चलेंगे. दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ की लूट और झूठ नहीं चलेगा. यहां के लोग भाजपा की ऐसी डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाए, दिल्ली को आधुनिक बनाए, हर घर में नल का जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए. आज दिल्ली कह रही है कि जब 5 फरवरी आएगी, ‘आपदा’ जाएगी, भाजपा आएगी.”

अरविंद केजरीवाल के “जहरीले पानी” वाले बयान पर पीएम मोदी ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल के “जहरीले पानी” वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली के एक पूर्व सीएम ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं. हार के डर से ‘आपदा’ वाले घबरा गए हैं. क्या हरियाणा के लोग दिल्ली के लोगों से अलग हैं? क्या हरियाणा में रहने वालों के रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते? क्या हरियाणा के लोग अपने ही लोगों के पीने के पानी में जहर मिला सकते हैं? हरियाणा द्वारा भेजा गया पानी दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति पीता है, जिसमें यह प्रधानमंत्री भी शामिल हैं.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel