22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi रविवार को नमो भारत कॉरिडोर और दिल्ली मेट्रो फेज-4 का करेंगे उद्घाटन, दिल्ली को देंगे करोड़ों की सौगात

PM Modi Inaugurate Namo Bharat Corridor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले रविवार 5 जनवरी को दिल्ली को करोड़ों रुपये की सौगात देने वाले हैं.

PM Modi Inaugurate Namo Bharat Corridor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को दिल्ली में 12200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत करीब 4,600 करोड़ रुपये है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो फेज 4 का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली मेट्रो फेज-IV का भी उद्घाटन करेंगे. चौथा फेज 2.8 किलोमीटर लंबा है, जो जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह दिल्ली मेट्रो फेज-IV का उद्घाटन होने वाला पहला हिस्सा होगा. वह दिल्ली मेट्रो फेज-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली सेक्शन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये है. यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम मोदी ने चुनावी बिगुल फूंका, स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबी लाभार्थियों को सौंपी

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव का किया उद्घाटन, विपक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

नमो भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे.

दिल्ली को क्या होगा फायदा

गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर की लंबाई 13 किलोमीटर है. इसकी शुरुआत होने से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन होने से पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी के कुछ हिस्सों समेत अन्य इलाकों को फायदा होगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel