Delhi New Chief Minister: दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता 20 फरवरी गुरुवार को नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. उन्हें बुधवार को विधायक दल की बैठक में विधायक दल की नेता चुना गया. सीएम के रूप में नाम की घोषणा होने के साथ ही रेखा गुप्ता का 30 साल पुराना फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.
अलका लांबा ने 30 साल पुरानी तस्वीर पोस्ट की
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रेखा गुप्ता को नयी मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. साथ ही 30 साल पुरानी तस्वीर एक्स पर पोस्ट की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “1995 की यह यादगार तस्वीर – जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी. मैंने NSUI से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने ABVP से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी1 रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं.” लांबा ने आगे लिखा, “दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं की मां यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित.”
यह भी पढ़ें: Rekha Gupta Net Worth: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के पास कितनी है संपत्ति और गाड़ी?
कौन हैं रेखा गुप्ता?
रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. उनका जन्म हरियाणा में हुआ था और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं. रेखा गुप्ता आरएसएस से भी जुड़ी हैं और पेशे से वकील हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता वर्तमान में भाजपा की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री होंगी. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी.
यह भी पढ़ें: Rekha Gupta Education: जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं रेखा गुप्ता, देखें एजुकेशन क्वालिफिकेशन और पेशा
यह भी पढ़ें: Rekha Gupta Family: रेखा गुप्ता के दादा आढ़तिया और पिता बैंक मैनेजर, जानें क्या करते हैं हसबैंड