23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटी बजट से भी शुरू हो सकता है स्टार्टअप, उद्यमिता सम्मेलन में बोले पीयूष गोयल, इस फिल्म का दिया उदाहरण

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वार्षिक लॉन्च पैड उद्यमिता शिखर सम्मेलन के पांचवें संस्करण ( 5fth edition of annual launchpad- the entrepreneurship summit) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, स्टार्टअप क्षेत्र काफी छोटी बजट से शुरू किया जा सकता है.

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में वार्षिक लॉन्च पैड उद्यमिता शिखर सम्मेलन के पांचवें संस्करण ( 5fth edition of annual launchpad- the entrepreneurship summit) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, स्टार्टअप क्षेत्र काफी छोटी बजट से शुरू किया जा सकता है. उन्होंने फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ का उदाहरण देते हुए बताया कि, कश्मीर फाइल्स को केवल 15 करोड़ के बजट में बनाया गया है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वार्षिक लॉन्च पैड के उद्यमिता शिखर सम्मेलन में कहा कि दुनिया के देशों में भारत की साख काफी मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि, आज कई देश भारत से सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि, उन्हें इसकी जानकारी है कि तकनीकी रूप से शिक्षित देश के युवा आईटी के क्षेत्र में देश और देश के बाहर बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि उद्यमियों को देश में बढ़ावा देने और देश में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसको लेकर उन्होंने कई एजेंडों का सुझाव दिया. गोयल ने देश में स्टार्टअप में विविधता बढ़ाने का भी आह्वान किया है. उनका कहना है कि देश को कृषि और वस्त्र जैसे क्षेत्रों में उद्यमियों की जरूरत है.

इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. कार्यक्रम में पीयूष गोयल ने कहा कि, देश का व्यापारिक निर्यात चालू वित्त वर्ष में 14 मार्च तक 390 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया है. उन्होंने दावा किया कि 2021-22 में 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हम पार कर जाएंगे.

Posted by: Pritish sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel