24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gujarat Assembly Elections: AAP की चौथी सूची में आदिवासियों, शिक्षकों और व्यापारियों को मिली टिकट

आम आदमी पार्टी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की जो चौथी सूची जारी की है, जिसमें शिक्षकों, व्यापारियों और आदिवासियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. उम्मीदवारों की चौथी सूची में 12 सीट शामिल हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयार में जुट गयी हैं. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. जिसमें 12 उम्मीदवारों की टिकट दी गयी है.

आप की चौथी सूची में आदिवासियों, शिक्षकों और व्यापारियों को मिली टिकट

आम आदमी पार्टी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की जो चौथी सूची जारी की है, जिसमें शिक्षकों, व्यापारियों और आदिवासियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. उम्मीदवारों की चौथी सूची में 12 सीट शामिल हैं, जिनमें से दो- गरबाड़ा और गंडवी- अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं. इन 12 में से दो सीट 2017 में कांग्रेस ने जीती थी, जबकि 10 पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इन दर्जन भर सीट में से दो- अमराईवाड़ी और वटवा- अहमदाबाद शहर में हैं, जबकि एक- लिंबायत- सूरत शहर में है.

Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले ‘हाय महंगाई’ पर जोर, कांग्रेस का बंद कितना सफल

गुजरात चुनाव के लिए आप ने अबतक 41 को उतारा मैदान पर

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अबतक 41 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मालूम हो आम आदमी पार्टी गुजरात के सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

चौथी सूची में इन्हें मिली टिकट

हिम्मतनगर सीट से निर्मलसिंह परमार

गांधीनगर (दक्षिण) से दौलत पटेल (व्यवसायी)

साणंद सीट से कुलदीप वाघेला (उद्योगपति)

वटवा से बिपिल पटेल (कपड़ों की दुकान चलाते हैं)

अमरईवाड़ी से भरत पटेल (आप कार्यकर्ता)

केशोद से रामजीभाई चुडासमा (कोली समुदाय के नेता )

थसरा, खेड़ा जिला से नटवरसिंह राठौड़

शहर, पंचमहल जिला से तख्तसिंह सोलंकी (लोकप्रिय नेता)

कलोल, पंचमहल जिला से दिनेश बरिया (कला शिक्षक)

गरबाड़ा से शैलेश भाभोर (आप कार्यकर्ता)

लिंबायत, सूरत से पंकज तायडे (एक व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता)

गंडवी से पंकज पटेल (युवा आदिवासी नेता)

आप ने गुजरात में जनता को लुभाने के लिए किये गये वायदे

आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य में आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए उनका रैलियों और सभाओं का दौर जारी है, जिनमें वह मुफ्त बिजली और बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं सहित कई चुनावी वायदे कर रहे हैं. भाजपा तथा विपक्षी कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel