23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election: गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अपनी उम्मीदवारी वापसी ली, कहा दी बड़ी बात

Lok Sabha Election: गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने रविवार को कहा कि उन्होंने मेहसाणा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का अपना दावा वापस ले लिया है. पटेल ने सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले की घोषणा की, लेकिन इसके लिए कोई कारण नहीं बताया.

Lok Sabha Election: भाजपा ने अभी तक मेहसाणा से उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पटेल ने कहा कि उन्होंने मेहसाणा सीट के लिए दावा पेश किया था और पार्टी से उन्हें उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा मेहसाणा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा किये जाने से पहले वह अपना दावा वापस ले रहे हैं. पटेल ने पहले कभी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा है.

Lok Sabha Election: नितिन पटेल ने पीएम मोदी के लिए कर दी ऐसी प्रार्थना

नितिन पटेल (68) ने कहा, मेहसाणा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया अभी भी जारी है. लेकिन उससे पहले, मैं भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना दावा वापस लेता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि नरेन्द्रभाई मोदीजी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें और विश्व में भारत का मान बढ़ाएं.

Lok Sabha Election: नितिन पटेल पीएम मोदी के साथ कर चुके हैं काम

गौरतलब है कि मेहसाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह जिला है. यह 1984 के आम चुनावों में भाजपा द्वारा जीते गए पहले दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है और तब से दो अपवादों को छोड़कर यह भाजपा के कब्जे में ही रहा. पटेल ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्रियों – नरेंद्र मोदी और आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडलों में भी काम किया. उन्होंने 2016-17 और 2017 से 2021 तक विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.

Lok Sabha Election: बीजेपी की पहली सूची में 195 उम्मीदवारों की घोषणा

भाजपा ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें गुजरात से 15 प्रत्याशी शामिल हैं। गुजरात में लोकसभा की 26 सीट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel