23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP Candidate List: हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की First List में 67 नाम, सीएम नायब सैनी लाडवा से उम्मीदवार

Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई है.

BJP Candidate List: हरियाणा में 5 अक्टूबर को हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 67 नामों का ऐलान किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अनिल विज को अंबाला सीट से टिकट दिया गया है. जबकि अरविंद शर्मा गुहाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं ज्ञान चंद गुप्ता को पार्टी ने पंचकुला से टिकट दिया है. कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से चुनाव लड़ रहे हैं. सुनीता दुग्गल रतिया से मैदान में हैं. भव्या बिश्नोई आदमपुर से चुनावी मैदान में हैं. जबकि तेजपाल तंवर सोहना से उम्मीदवार बनाए गए हैं.

नौ विधायकों का कटा टिकट
बीजेपी की पहली सूची में पार्टी ने मौजूदा 9 विधायकों का टिकट काट दिया है. पलवल से दीपक मंगला का टिकट कटा है. उनकी जगह पार्टी ने गौरव गौतम को उम्मीदवार बनाया है. फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता की जगह पार्टी ने विपुण गोयल को प्रत्याशी बनाया है. गुरुग्राम से सुधीर सिंगला की बयाए पार्टी ने मुकेश शर्मा को टिकट दिया है. वहीं बवानीखेड़ा से विशंभर वाल्मीकि की जगह कपूर वाल्मीकि को टिकट मिला है. रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला की जगह शीशपाल कंबोज मैदान में हैं. अटेली से सीताराम यादव की जगह आरती सिंह राव को टिकट मिला है. पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह की बदले सरदार कमलजीत सिंह अजराना को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह के बदले तेजपाल तंवर को बनाया गया है प्रत्याशी. जबकि, रतिया से लक्ष्मण नापा की जगह सुनीता दुग्गल को टिकट दिया गया है. 

90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वोटिंग एक ही चरण में संपन्न होगी. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है. इससे पहले साल 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव हुआ था. चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर राज्य में गठबंधन की सरकार बनाई थी. हालांकि लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे में खींचतान के बाद दोनों दल अलग हो गये थे. बता दें. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई थीं.

Also Read: PM Modi Singapore Visit: पीएम मोदी ने बजाया ढोल, महिलाओं ने बांधी राखी, दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिंगापुर

ब्रुनेई में सुल्तान बोल्कैया से मिले पीएम मोदी, इशारों में दि दिया ये खास संदेश, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel