23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather Forecast: आंधी-तूफान के साथ बारिश व वज्रपात, दो की मौत, दो घायल, कब तक होगी बारिश?

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के पलामू व गढ़वा में आंधी के साथ बारिश हुई. वज्रपात से में दो लोगों की मौत हो गयी. दो लोग घायल हो गए हैं. राज्य में चार मार्च तक बारिश की संभावना है.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में चार मार्च तक बारिश के आसार हैं. पलामू, गढ़वा समेत कई जिलों में मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से पलामू के हैदरनगर में एक बच्ची की मौत हो गयी, वहीं एक बच्ची घायल हो गयी. गढ़वा के रमना प्रखंड में स्कूल से घर लौट रहे छात्र की मौत हो गयी है. वह आंधी-तूफान की चपेट में आ गया था. उपप्रमुख खदीजा बीबी भी घायल हो गयी हैं. उनका इलाज चल रहा है.

गरज के साथ बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका
झारखंड में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला और पलामू व गढ़वा समेत अन्य जिलों में जमकर बारिश हुई. आंधी व वज्रपात से दो लोगों की जान चली गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए. झारखंड की राजधानी रांची, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात की आशंका है. कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

पलामू में वज्रपात से एक बच्ची की मौत, एक बच्ची घायल
पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र की मोकहर पंचायत के सिंघना गांव में वज्रपात से सुनेश्वर रजवार की 14 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची पिंकी कुमारी घायल हो गयी.

Weather Forecast: दिल्ली-झारखंड में बदलेगा मौसम, मार्च महीने में होगी भारी बारिश, इन राज्यों में भी दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

गढ़वा में एक बच्चे की मौत
गढ़वा जिले के रमना प्रखंड में बेमौसम बरसात व आंधी-तूफान में बहियार कला गांव के सैयद अंसारी के 12वर्षीय पुत्र हुसैन राजा की मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर में आए तूफान में पोल टूट कर गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. जनकारी के अनुसार हुसैन राजा अपने विद्यालय से पढ़ कर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में पेड़ टूट कर तार पर गिरा, जिससे बिजली का पोल टूट कर घर जा रहे हुसैन राजा पर जा गिरा. इससे सिर फटने से घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. उपप्रमुख खदीजा बीबी भी अचानक आयी आंधी में छत की एस्बेस्टस गिरने से घायल हो गयी. उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

पेड़ के नीचे नहीं ठहरें
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से आग्रह किया है कि सतर्क और सावधान रहें. घर से बाहर निकलने पर सुरक्षित जगह पर ही रुकें. कभी भी पेड़ के नीच नहीं ठहरें. बिजली के खंभों से दूर रहें. मौसम खराब रहने पर किसान खेतों में नहीं जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel