23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो में 8 दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

आग सड़क किनारे बनी झोपड़ी और गुमटीनुमा दुकानों में लगी थी. इस अगलगी की घटना के बाद दुकानदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक रजाई की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. दुकानदार ने बताया कि इस घटना में 5 से 6 लाख का सामान पूरी तरह जलकर गया.

Jharkhand News: बोकारो जिले के सेक्टर-6 थाना क्षेत्र में देर रात भीषण आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में सात से आठ दुकानें जलकर खाक हो गयीं. ये घटना बीती रात की बतायी जा रही है. अगलगी की घटना की मुख्य वजह बारातियों के द्वारा पटाखा फोड़ना बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में 10 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

आग में दुकानें जलकर खाक

आग सड़क किनारे बनी झोपड़ी और गुमटीनुमा दुकानों में लगी थी. इस अगलगी की घटना के बाद दुकानदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक रजाई की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. दुकानदार ने बताया कि इस घटना में 5 से 6 लाख का सामान पूरी तरह जलकर गया. श्रृंगार की दुकान चलाने वाली महिला ने बताया कि उसने रात में गले में 9000 रुपये रखा था और दुकान में लाखों का सामान रखा हुआ था, जो इस अगलगी की घटना में पूरी तरह खत्म हो गया.

Also Read: PHOTOS: देखते रह जाएंगे घाघरा जलप्रपात की खूबसूरती, डैम से किसान ढाई हजार एकड़ में सालोंभर करते हैं खेती

बारातियों के पटाखे से लगी आग

दुकानदारों ने बताया कि उनको इस घटना की जानकारी रात करीब 1:30 बजे मिली. जब आकर देखा तो पूरी तरह से आग की लपटें ऊपर उठ रही थीं. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थीं. दुकानदारों ने भी कहा कि अगलगी की घटना से कुछ देर पहले बाराती पटाखा छोड़ते हुए जा रहे थे. इस कारण पटाखा की चिनगारी से झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लगी है. महिला दुकानदार ने कहा कि किसी शरारती तत्व के द्वारा आग लगायी गयी है.

Also Read: रामगढ़ के केदला में पशु में लंपी वायरस के लक्षण दिखने से दहशत, लोगों ने दूध लेना किया बंद, किसान परेशान

रिपोर्ट : मुकेश झा, बोकारो

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel