23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में अमन-चैन की मांगी दुआ, गले मिलकर दी बकरीद की मुबारकबाद

Bakrid in Bokaro: बकरीद को लेकर मस्जिद व ईदगाहों में मेले जैसा नजारा रहा. लोग सुबह तैयार होकर ईदगाह मैदान में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. परंपरा के अनुसार लोगों ने घरों में कुर्बानी दी. समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ कारी साहब ने कहा कि बकरीद त्याग और बलिदान का संदेश देता है. इधर, बकरीद को लेकर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से मस्जिदों व चौक-चौराहों के आसपास दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनात किया गया था.

Bakrid in Bokaro: बोकारो जिले के चास समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) उत्साह के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाइयां दी. ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर आपसी सौहार्द, भाईचारे सहित देश व क्षेत्र के लिए अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी गयी, इसके बाद सभी लोग एक-दूसरे की मुबारकबाद दी. बच्चे व नौजवानों में काफी उत्साह देखा गया.

उत्साह का रहा माहौल, दी गयी कुर्बानी

बकरीद को लेकर मस्जिद व ईदगाहों में मेले जैसा नजारा रहा. लोग सुबह तैयार होकर ईदगाह मैदान में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. परंपरा के अनुसार लोगों ने घरों में कुर्बानी दी. समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ कारी साहब ने कहा कि बकरीद त्याग और बलिदान का संदेश देता है. इधर, बकरीद को लेकर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से मस्जिदों व चौक-चौराहों के आसपास दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनात किया गया था.

Bakrid In Bokaro Jharkhand 1
बोकारो जिले में अलग-अलग जगहों पर मनी बकरीद. फोटो : प्रभात खबर

यहां की गयी नमाज अदा

अकीदतमंदों ने उकरीद, सिवनडीह, हेसाबातु, आजाद नगर, मखदुमपुर, इस्लामपुर, सिजुआ, झोपरो, बालीडीह, भर्रा, चास, अंसारी मोहल्ला, सुल्तान नगर, गौस नगर, न्यू पिंडर गाड़िया, सोलीगिडी, राजा नगर रामडीह, उत्तरी क्षेत्र, अगरडीह, धनगरी, पिपराटांड़, महेशपुर, वास्ते जी, पचौरा, कर्मागोडा, दक्षिणी क्षेत्र को मोहंनडीह, जाला, घटियारी, नारायणपुर, सोनबाद, गोपालपुर, सेक्टर-09 जामा मस्जिद, सेक्टर-04 स मिनी मस्जिद, धनघरी, चंदनकियारी, जैनामोड़ सहित अन्य स्थानों पर मस्जिदों व ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की और मुल्क में अमन, शांति और भाईचारा के लिए दुआ मांगी गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन्होंने दी मुबारकबाद

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शकील अहमद अंसारी, जमील अख्तर, अब्दुल मजीद अंसारी, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष हाजी शम्स तबरेज अंसारी, जान मोहम्मद अंसारी, मोहम्मद अब्बास अंसारी, हाजी साधन बाबू, हाजी डॉ इरफान अंसारी, उकरीद मुखिया अजहरुद्दीन अंसारी, कलीम अंसारी,इमाम उल हक, अब्दुल मन्नान अंसारी, मो फारूक अंसारी, नसरूल हक शाहबाज, गुलाम ईरानी उर्फ मिट्ठू बाबू रोशन जमीर शहजादा, कलाम अंसारी, हसन इमाम, अत्ताउल्लाह अंसारी, जानी अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, हाजी कमरूल हक, हाजी कोट बाबू अंसारी, इलियास अंसारी, हाजी राजा बाबू अंसारी, उप मुखिया ख्वाजा गुलाम अंसारी, फैयाजुद्दीन अंसारी, अल हक हुसैन, रजब अली, तौकीर अहमद, मुखिया अब्दुल बारीक, मुखिया प्रतिनिधि रौनक अफरोज, मो मुख्तार अंसारी, मो मुबारक अंसारी आदि लोगों ने बकरीद की मुबारकबाद दी.

इसे भी पढ़ें

बिरसा मुंडा के आंदोलन में डोंबारी में शहीद हुईं थीं ये 3 आदिवासी वीरांगनाएं

Kal Ka Mausam: बढ़ रहा है तापमान, गर्मी होगी प्रचंड, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

झारखंड को मिला देश की बेस्ट नेत्र सोसाइटी का सम्मान, रांची में मना जश्न

Jewellery Shop Loot Case: ज्वेलरी शॉप लूटकांड में 3 गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel