27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bermo Assembly Seat Result 2024: झारखंड चुनाव में चल गई जयराम महतो की ‘कैंची’, कहां किया उलटफेर, कहां बिगाड़ा किसका खेल

झारखंड विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी ने ‘कैंची’ चला दी. एक सीट पर बड़ा उलटफेर कर दिया, तो कई सीटों पर बड़े खिलाड़ियों का खेल बिगाड़ दिया.

Bermo Assembly Seat Result 2024: जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में आखिरकार कैंची चला ही दी. जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो को छोड़कर कोई दूसरा उम्मीदवार जीत तो नहीं दर्ज कर पाया, लेकिन इस पार्टी ने कई सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन का खेल खराब कर दिया.

बेरमो विधानसभा सीट पर बिगाड़ा रवींद्र पांडेय का खेल

बेरमो विधानसभा सीट पर जेएलकेएम के उम्मीदवार जयराम कुमार महतो ने भाजपा के रवींद्र कुमार पांडेय का खेल बिगाड़ दिया. इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाले गठबंधन ने कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप कुमार को टिकट दिया था. अनूप कुमार को 57,512 वोट मिले. भाजपा के रवींद्र कुमार पांडेय को 42,609 वोट मिले. जयराम कुमार महतो को 32,633 वोट मिले.

रामगढ़ विधानसभा सीट पर ममता देवी को पहुंचाया नुकसान

रामगढ़ विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में जीत दर्ज करे वाली ममता देवी इस बार ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की सुनीता चौधरी से हार गईं. समाचार लिखे जाने तक सुनीता चौधरी को 60,219 वोट मिले थे. उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की ममता देवी 53,534 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहीं. जेएलकेएम के पनेश्वर कुमार को यहां 42,856 वोट मिले. यूं तो रामगढ़ विधानसभा सीट को चंद्रप्रकाश चौधरी का गढ़ माना जाता है, लेकिन यहां पनेश्वर महतो का करीब 43 हजार वोट लाना मायने रखता है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सिल्ली में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो बड़े अंतर से पिछड़े

सिल्ली में झामुमो के अमित कुमार को 58,099 वोट मिले. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को 14 राउंड की गिनती के बाद 41,206 वोट मिले. वह अमित कुमार से 16,893 वोट से पिछड़ गए हैं. इसी सीट पर जेएलकेएम के देवेंद्र नाथ महतो को 32,485 मत मिले.

डुमरी में जयराम महतो ने कर दिया बड़ा उलटफेर

डुमरी विधानसभा सीट पर जयराम कुमार महतो ने बड़ा उलटफेर कर दिया. उन्होंने झारखंड सरकार की मंत्री और झामुमो के कद्दावर नेता रहे जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को हरा दिया है. यहां एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी तीसरे नंबर पर खिसक गईं. डुमरी में जयराम महतो ने बेबी देवी को 9,724 वोट से पराजित कर दिया. डुमरी को झामुमो और जगरनाथ महतो का गढ़ माना जाता था.

Also Read

आदिवासियों ने BJP को एक बार फिर नकारा, JMM की बल्ले-बल्ले, जानिए 28 रिजर्व सीटों का रुझान

Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: जीते के बाद बच्चों से गले मिलते दिखाई पड़े सीएम हेमंत सोरेन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel