22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो : नववर्ष को लेकर जिला प्रशासन तैयार, पिकनिक स्थलों पर रहेगी विशेष चौकसी

नए साल को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी पर डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी प्रियदर्शी आलोक ने शनिवार को डीसी कार्यालय में बैठक की. डीसी-एसपी ने जिलेवासियों से सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नव वर्ष मनाने का अपील की.

नए साल को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी पर डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी प्रियदर्शी आलोक ने शनिवार को डीसी कार्यालय में बैठक की. डीसी श्री कुमार ने जिले के सभी पिकनिक स्थलों व जलाशयों के समीप विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. सभी स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्ति करने की बात कही. टीम बनाकर होटलों व ढाबों आदि में छापामारी का निर्देश दिया. सड़कों पर रेस ड्राइविंग को रोकने के लिए जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाने के साथ चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा. ब्रेथ एनलाइजर मशीन से वाहन चालकों को जांचने का निर्देश दिया. डीसी-एसपी ने जिलेवासियों से सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नव वर्ष मनाने का अपील की. मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवनिया, एसडीओ चस ओम प्रकाश गुप्ता, एसडीओ बेरमो शैलेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, एसडीपीओ चास पुरुषोत्तम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, उत्पाद निरीक्षक आदि मौजूद थे.

अमलाबाद कोलियरी से 14 के बाद शुरू हो सकता है काम : अमर

अमलाबाद कोलियरी की सभी तकनीकी कार्य को पूरा कर लिया गया है. यहां की निविदा भी पूर्ण हो गयी है. अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि 14 जनवरी के बाद से यहां काम शुरू हो जायेगा. वहीं पर्वतपुर कोल ब्लॉक में काम शुरू हो गया है और जल्द ही सीतानाला कोलियरी में भी काम शुरू होगा. ये बातें नेता प्रतिपक्ष व स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को अमलाबाद कोलियरी में नागरिक अभिनंदन समारोह में कही. श्री बाउरी ने कहा कि बंद पड़े खदानों के फिर से शुरू होने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में कई परिवारों को रोजगार मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है कि सब को रोजगार मिले. कहा कि चंदनकियारी की मिट्टी की खुशबू देश दुनिया में फैल रही है. चंदनकियारी हर क्षेत्र में विकसित हो रहा है. यह संभव हुआ है, क्योंकि यहां की जनता ने लगातार दो बार कमल को अपना बहुमूल्य मतदान दिया. मौके पर भाजपा अमलाबाद मंडल अध्यक्ष पंकज शिखर,अजय रजवार, विजय सिंह, बामा पद सहिस, देवेंद्र नाथ शिखर, शीतल सिंह, रामधनी यादव, राकेश मुखजी, शैलेंद्र शिखर, शिवराम शिखर, संजय पासवान, वीरेंद्र बाउरी, महादेव बाउरी, धीरेन महतो, कृष्णा गोप, पवन पासवान, रीना देवी, विजय कुमार राय, प्रेम बाउरी समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झामुमो चाहता, तो 1991 में ही बन जाता झारखंड, हेमंत सरकार ने हर वर्ग को दिया धोखा : बोकारो विधायक

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel