Bokaro News| बोकारो, मुकेश झा : बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेने वाले विस्थापित युवाओं के आंदोलन में जान गंवाने वाले प्रेम महतो (32) के परिजनों को शनिवार को 50 लाख रुपए का चेक दिया गया. साथ ही अस्थायी नियोजन का नियुक्ति पत्र भी दिया गया. इस अवसर पर धनबाद के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ढुलू महतो ने कहा कि बोकारो स्टील की लापरवाही से विस्थापित युवक की जान गयी है. दोषी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी हो.
ढुलू महतो बोले- हर महीने 50 अप्रेंटिस को मिलेगी नौकरी
ढुलू महतो ने कहा कि हर महीने 50 अप्रेंटिस को नौकरी दी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो में किसी को भी बाहरी-भीतरी की राजनीति और गुंडागर्दी नहीं करने दिया जायेगा. इससे पहले, धनबाद के सांसद ने बोकारोकी उपायुक्त के साथ बैठक की और उसके बाद मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का चेक और अस्थायी नियुक्ति पत्र दिया गया. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि बोकारो स्टील की साजिश और लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बोकारो स्टील में विस्थापितों के आंदोलन पर हुआ था लाठीचार्ज
बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेने वाले विस्थापित युवाओं का आंदोलन 3 अप्रैल की शाम में हिंसक हो गया था. बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन में प्रवेश करने की कोशिश करने पर सीआइएसएफ के जवानों ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें 4 लोग घायल हो गये. बाद में इलाज के दौरान बोकारो जेनरल अस्पताल में प्रेम महतो (32) की मौत हो गयी. वह हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव का रहने वाला था.
इसे भी पढ़ें
5 अप्रैल को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक करें
ये है झारखंड का ‘सर्वाधिक नक्सल प्रभावित’ जिला, नक्सलवाद के खात्मे की ये है विशेष रणनीति
झारखंड नेत्र सोसाइटी देश में बेस्ट, 500 सदस्यों वाले समूह में लगाातर तीसरी बार जीता पुरस्कार
झारखंड के इस स्कूल में छुट्टी के बाद छात्र से पैर दबवा रहे थे मास्टरजी, अब एक्शन में उपायुक्त