24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: कुख्यात अपराधी बिट्टू को बिहार से रिमांड पर लाने की तैयारी, व्यापारी शंकर रवानी की हत्या में था शामिल

Bokaro News: बोकारो के विभिन्न मामलों में संलिप्त अपराधी बिट्टू सिंह को बिहार से झारखंड लाने के तैयारी की जा रही है. बिट्टू सिंह पर बोकारो के सेक्टर 9 में 18 जुलाई 2024 को स्क्रैप व्यापारी शंकर रवानी की हत्या का भी आरोप है. बोकारो लाने के बाद उससे पूछताछ कर विभिन्न कांडों का उद्भेदन किया जायेगा.

Bokaro News | बोकारो, रंजीत कुमार: बोकारो के विभिन्न कांडों में शामिल अपराधी बिट्टू सिंह को बिहार से झारखंड लाने की तैयारी की जा रही है. बिहार में एक लाख का इनामी कुख्यात बिट्टू सिंह ने 22 जुलाई, मंगलवार को सत्येंद्र सिंह हत्याकांड मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है, जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

कागजात किये जा रहे हैं अपडेट

इधर बोकारो पुलिस अपराधी को झारखंड लाने की तैयारी में जुटी हुई है. बोकारो में बिट्टू सिंह के अपराधिक वारदात से जुड़े कागजों को दुरुस्त किया जा रहा है. एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर जिस थाना में बिट्टू सिंह पर मामला दर्ज है, उस थाना के थानेदार को कागजात अपडेट करने के लिए कहा गया है, ताकि पटना न्यायालय से बिट्टू सिंह को रिमांड पर मांगा जा सके. साथ ही बोकारो लाकर कई कांडों का उद्भेदन किया जा सके.

बोकारो आने के बाद बिट्टू से शुरू होगी पूछताछ

इस संबंध में बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में दर्जनों अपराधिक कांड में शामिल बिट्टू सिंह को पटना से बोकारो रिमांड पर लाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही बोकारो की पुलिस टीम को पटना के लिए रवाना किया जायेगा. बिट्टू सिंह के बोकारो आने के बाद उससे पूछताछ शुरू होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

स्क्रैप व्यापारी शंकर रवानी की हत्या में शामिल था बिट्टू

मालूम हो बिट्टू सिंह पर बोकारो के सेक्टर 9 में 18 जुलाई 2024 को स्क्रैप व्यापारी शंकर रवानी की हत्या का भी आरोप है. हत्या के बाद तत्कालीन एसपी पूज्य प्रकाश व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के दिशा निर्देश पर हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप के नेतृत्व में बिट्टू के ठिकाने पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान उसके आवास से दो दर्जन राइफल, 9 एमएम का पिस्टल व कारबाइन बरामद किया गया था, लेकिन बिट्टू बच निकला था. उसकी गिरफ्तारी के लिए बोकारो पुलिस ने झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व बंगाल के कई शहरों में भी छापेमारी की थी, परंतु बिट्टू हाथ नहीं लगा था. बोकारो में कई गंभीर मामलों पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

सत्येन्द्र सिंह की हत्या कर बोकारो आया था बिट्टू

बि‍ट्टू ने 7 दिसंबर 2023 को बिहार के बेउर में अपने गिरोह के शूटर के साथ मिलकर जमीन कारोबारी सत्येन्द्र सिंह की हत्या की थी. सत्येंद्र सिंह की हत्या करने के बाद बिट्टू सिंह अपने साथ शूटर विपुल महतो के साथ बोकारो आ गया था. इस घटना के बाद बिहार पुलिस ने दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. बोकारो आने के बाद बिट्टू ने यहां कई अपराधिक वारदात को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें

कड़िया मुंडा से मिलने अस्पताल पहुंचे इरफान अंसारी, जानिए अब कैसी है तबीयत

फिर बरपा वज्रपात का कहर! एक ही गांव की दो महिलाओं की मौत, पसरा मातम

Surya Grahan 2025: नवरात्रि के एक दिन पहले लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जानिए झारखंड में कहां-कहां दिखेगा?

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel