22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Varanasi Vande Bharat : बोकारो रेलवे स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के लिए तैयार

रांची से बोकारो होकर बनारस तक चलने वाली रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन व ‘एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ का 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शुरुआत करेंगे.

रांची से बोकारो होकर बनारस तक चलने वाली रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन व ‘एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ का 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

बोकारो रेलवे स्टेशन ट्रेन के स्वागत के लिए तैयार है. स्टेशन परिसर में कार्यक्रम के लिए सभी सिस्टम व सेटअप लगा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बोकारो स्टेशन परिसर में कार्यक्रम सुबह आठ बजे गण्मान्य का आगमन, 08:05 बजे स्वागत, 08:20 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों का अभिनंदन, 09:15 बजे प्रधानमंत्री ऑनलाइन होंगे.

बोकारो स्टेशन पर स्टॉल में 50 से अधिक सामग्री

वहीं, बोकारो स्टेशन में लगे एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल की संचालिका बबीता सिंह ने बताया कि स्टॉल में 50 ज्यादा सामग्री उपलब्ध है. यह सामग्री ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित है. सामग्री में बिस्कुट, लड्डू, आचार, कुर्ती, चुड़ी, कंगन, तेल, शैंपू सहित अन्य उत्पाद शामिल हैं.

Also Read : Indian Railways: रांची बनारस वन्दे भारत ट्रेन का कितना होगा किराया, PM मोदी करेंगे 12 मार्च को ऑनलाइन शुभारंभ

85 हजार करोड़ से अधिक रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे मोदी

इधर, आद्रा मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरुला ने सोमवार को पुरुलिया स्टेशन पर प्रेस वार्ता कर बताया कि पूरे भारत में विभिन्न रेल परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे और उन्हें जनता को समर्पित करेंगे. इसकी कुल लागत 85 हजार करोड़ से भी अधिक है.

10 नए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

इसके अतिरिक्त देश मे 10 नए वंदे भारत ट्रेनों (जिसमें रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन जिसका ठहराव आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे स्टेशन पर है.) और एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे स्टालों और ट्रॉलियों का भी लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर आद्रा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबधंक विकास कुमार भी मौजूद थे.

इन चार स्टेशनों पर होंगे कार्यक्रम

श्री नरुला ने बताया कि आद्रा मंडल में चार स्टेशनों (बोकारो, पुरुलिया, विष्णुपुर और बांकुडा) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि आद्रा मंडल में लगभग 49 लाख की लागत से सात ओएसओपी स्टॉल्स 7 स्टेशनों जिनमें आद्रा, जयचंडी पहाड़, बांकुडा, बिष्णुपुर, बोकारो, भागा, पुरुलिया स्टेशन स्थापित किये गए हैं तथा लगभग 55 लाख की लागत से कुल 23 ओएसओपी ट्रॉली आद्रा मंडल में लगने है.

Also Read : रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का क्या है रूट और समय, ये है लेटेस्ट अपडेट

इनमें से 7 ओएसओपी ट्रॉली 4 स्टेशनों – आद्रा (2), बांकुडा (2), पुरुलिया(1), बर्नपुर (2) पर चल रहे हैं. शेष 16 ट्रॉली आने बाकी हैं, जिसमें से 7 ट्रॉली के लिए मधुकुंडा, रामकनाली, चंद्रकोणा रोड, गरबेता, बोआईचंडी, इंद्रबिल और झांटीपहाड़ी का चयन कर लिया गया.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel