24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत माता की जय, वंदे मातरम् व वीर शहीद अमर रहें से गूंजा बोकारो, करगिल विजय के 25 साल पूरे होने पर मना उत्सव

करगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर बोकारो में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से श्रद्धांजलि सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बोकारो : करगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो इकाई की ओर से रजत जयंती समारोह की परिकल्पना के साथ शुक्रवार को शहीद उद्यान सिटी पार्क बोकारो में श्रद्धांजलि सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहीदों को याद करते हुए उनके सम्मान में दो मिनट के लिये मौन रखा गया. मुख्य अतिथि नगर सेवा भवन-बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार के साथ अश्विनी कुमार मित्तल आंचलिक प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, पीके मिश्रा मंडल अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक व संघ चालक बोकारो महानगर रंजीत वर्णवाल उपस्थित थे.

सैनिकों के प्रति रखें सम्मान का भाव

मुख्य अतिथि का सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर नौ के घोष की टीम ने स्वागत किया. अपनी धुन के साथ घोष ने अपने वादन से समा बांध दिया. अश्विनी कुमार मित्तल ने सैनिकों के प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखने को कहा. पूर्व सैनिक अशोक ने है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहांं के गाता हूं… प्रस्तुत किया. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् व वीर शहीद अमर के नारे गूंजते रहे.

चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

वहीं पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन सी में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजेता स्नेहा कुमारी को सम्मानित किया गया. आशा लता केंद्र के दिव्यांग बच्चों की भी उपस्थिति प्रेरक रही. करगिल युद्ध के कुछ जांबाजों ने यादगार पलों को साझा किया, जो काफी रोमांचित व जोश भरनेवाला था.

बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने वीर शहीदों को किया याद

करगिल विजय दिवस के अवसर पर जय हिंद…भारतमाता की जय…वीर शहीद अमर रहे… के उद्घोष से सेक्टर-03 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल गूंज उठा. कार्यक्रम में प्राइमरी सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने कारगिल के वीर शहीदों को याद किया. हाथ में तिरंगा लिये शहीदों के बलिदान को याद व नमन किया. भारतीय सैनिकों की वेश-भूषा में जग्गा जीतेया व तेरी मिट्टी गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया. सैनिक की वर्दी में अंकित कुमार, विवेक कुमार, गौरव कुमार व राहुल कुमार सहित छात्र-छात्राओं में रेयान गुलाम, आदिल नसीम, अर्णव राज, अदिति कुमारी, माही झा, साक्क्षी, आलिया परवीन, सान्वी कुमारी, विकास कुमार, शिवम कुमार, सौरभ, सम्मार, अंशिका, आकर्षण सूपन व याया वसीम शामिल थे. विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल सहित शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.

Also Read : NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में CBI ने धनबाद से दो और को किया अरेस्ट, तालाब से दर्जनभर मोबाइल जब्त

दी पेंटीकाॅस्टल असेंबली स्कूल

सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकाॅस्टल असेंबली स्कूल में देशभक्ति और एकता के साथ करगिल विजय दिवस मना. 25वीं वर्षगांठ मनी. 12वीं ‘सी’ के छात्रों ने विशेष सभा के तहत वीडियो प्रस्तुति, भाषण व नाटक की प्रस्तुति दी. बच्चों ने करगिल सैनिकों के युद्ध के दौरान की चुनौतियों और विजय को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद ने सैनिकों के बलिदानों को याद रखने और करगिल युद्ध से मिली एकता और संकल्प की सीख को महत्व देने पर जोर दिया. देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया. राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

बाबूलाल मरांडी ने की सरकार से अपील, घुसपैठ पर लगे रोक, देखें वीडियो

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel