24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार संग CM हेमंत ने बोकारो के लुगूबुरु में की पूजा अर्चना, राज्य वासियों के लिए मांगी दुआ, देखें Pics

संतालियों का धार्मिक स्थल बोकारो के लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में परिवार संग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूजा अर्चना किया. इस मौके पर उन्होंने राज्य में खुशहाली की कामना की. वहीं, यहां देश-विदेश से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. पूजा अर्चना के लिए घंटों लाइन में लगकर पूजा किया.

Undefined
परिवार संग cm हेमंत ने बोकारो के लुगूबुरु में की पूजा अर्चना, राज्य वासियों के लिए मांगी दुआ, देखें pics 8
पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लगी लंबी लाइन

दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में कार्तिक पूर्णिमा पर बोंगा बुरु (पूजा अर्चना) को लेकर सोमवार की मध्य रात्रि बाद से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. मंगलवार की देर रात तक यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई. देश-विदेश से जुटे संताली श्रद्धालुओं में खासा उत्साह था. वे यहां आकर धन्य मान रहे थे. यहां पुनाय थान में श्रद्धालुओं ने मरांग बुरू, लुगू बुरु, लुगू आयो, कुड़ीकिन बुरु, घांटाबाड़ी गो बाबा, बीरा गोसाईं व कपसा बाबा की पूजा अर्चना किया. पाहन किशन मुर्मू आदि ने पूजा संपन्न कराया. इसके पहले लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति द्वारा विशेष पूजा अर्चना किया गया.

Undefined
परिवार संग cm हेमंत ने बोकारो के लुगूबुरु में की पूजा अर्चना, राज्य वासियों के लिए मांगी दुआ, देखें pics 9
पानी भरने को बेताब हुए श्रद्धालु

सीता झरना के पास स्थित पौराणिक लुगू बाबा व लुगू आयो छटका द्वार के पास पूजा अर्चना को श्रद्धालुओं कई सौ मीटर लंबी कतारें लगी थीं. छटका द्वार के ऊपर बरगद के पेड़ की जड़ों से रिसते पानी को बोतलों और बर्तनों में भरने के लिए श्रद्धालु जैसे बेचैन थे. डंडे के सहारे बोतलों को बांधकर जड़ों के नीचे रखकर पानी भरते पाए गए. श्रद्धालुओं में यहां पूजा अर्चना को लेकर अभूतपूर्व आस्था की भावना थी. विदित हो कि यहां स्थित गुफा जिसे छटका यानी आंगन कहा जाता है. मान्यता है कि लुगू बाबा व लुगू आयो इसी गुफा के जरिए सात किमी ऊपर घिरी दोलान से सीता झरना पहुंचते थे और स्नान ध्यान करते थे.

Undefined
परिवार संग cm हेमंत ने बोकारो के लुगूबुरु में की पूजा अर्चना, राज्य वासियों के लिए मांगी दुआ, देखें pics 10
सीएम ने वीर शहीदों का किया नमन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महासम्मेलन में भाग लेने को दोपहर करीब एक बजकर 25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से टीटीपीएस ललपनिया के फुटबॉल मैदान स्थित अस्थाई हेलीपेड पहुंचे. डीसी, एसपी, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, एमडी टीवीएनएल अनिल कुमार शर्मा, डीजीएम अशोक प्रसाद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी आदि ने बुके भेंटकर उनका स्वागत किया. साथ में आए दिशोम गुरु शिबू सोरेन का भी स्वागत किया गया. सीएम को यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सीएम ने मौजूद कार्यकर्ताओं से भी भेंट किया व हालचाल लिया. वहीं, सीएम ने वीर शहीदों को नमन किया.

Undefined
परिवार संग cm हेमंत ने बोकारो के लुगूबुरु में की पूजा अर्चना, राज्य वासियों के लिए मांगी दुआ, देखें pics 11
दोरबार चट्टानी पुनाय थान में परिवार संग सीएम ने किया पूजा अर्चना

सीएम हेलीपेड से सीधे दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान पहुंचे. यहां उन्होंने अपने परिवार व अन्य परिजनों के साथ करीब 20 मिनट तक आराध्यों की पूजा अर्चना की. उन्होंने सिंदूर चढ़ाया, अगरबत्ती दिखाया और नारियल फोड़कर आराध्यों के समक्ष मत्था टेका और संताल समाज सहित राज्यवासियों की खुशहाली की कामना लुगुबुरु व अन्य आराध्यों से की. इस दौरान सीएम के साथ उनके पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, सास, ससुर, बच्चे और अन्य परिजन मौजूद रहे. पाहन किशन मुर्मू सहित अन्य सहयोगियों ने पूजा करायी. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, बच्चे और अन्य रिश्तेदार सड़क मार्ग से करीब पौने एक बजे श्यामली गेस्ट हाऊस पहुंच चुके थे. पहले से मौजूद सीएम के ससुर और अन्य परिजन भी साथ हो गए. सीएम की मां, पत्नी और अन्य परिजनों के पहुंचने पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, बबीता देवी व एमडी टीवीएनएल अनिल कुमार शर्मा ने बुके भेंटकर वेलकम किया.

Undefined
परिवार संग cm हेमंत ने बोकारो के लुगूबुरु में की पूजा अर्चना, राज्य वासियों के लिए मांगी दुआ, देखें pics 12
संताली बालाओं ने सीएम का किया पारंपरिक स्वागत

पुनाय थान पहुंचने के द्वार के पास संताली बालिकाओं ने सीएम के माथे पर तिलक लगाकर व जल छिड़क कर पारंपरिक स्वागत किया. फिर पूजा अर्चना के बाद सीएम को मंच तक ले गई. बालिकाओं की टोली पारंपरिक गीत गाते और थिरकते हुए आगे आगे चल रही थीं. मंच पर पहुंचने के बाद सर्वप्रथम सीएम का लोटा पानी से भी पारंपरिक स्वागत किया गया. वहीं, सीएम के मंच में आगमन बाद उनके स्वागत में संताली बालिकाओं व महिलाओं ने पारंपरिक व आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत किया. सीएम, अन्य अतिथियों सहित श्रद्धालुओं ने ताली बजाकर सभी का उत्साह बढ़ाया.

Undefined
परिवार संग cm हेमंत ने बोकारो के लुगूबुरु में की पूजा अर्चना, राज्य वासियों के लिए मांगी दुआ, देखें pics 13
सीएम की पेंटिंग तस्वीर भेंट की

महासम्मेलन के दौरान सीएम ने उनके स्वागत दल में मौजूद संताली बालिकाओं से मंच पर बुलाकर भेंट किया. फोटो खिंचवाया. इस दौरान सीएम को उनकी पेंटिंग तस्वीर भेंट की गई. सीएम ने खूब तारीफ की. सीएम के प्यार, दुलार से संताली बालिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की.

रिपोर्ट : रामदुलार पंडा, महुआटांड़, बोकारो.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel