23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के इस जिले में 3 तस्कर धराये, 18 किलो गांजा और 160 बोतल शराब बरामद

Crime News Bokaro: बोकारो जिले में पुलिस ने गांजा और शराब की तस्करी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 18 किलो गांजा और 160 बोतल शराब बरामद हुई है. जांच अभियान के दौरान एक कार से 9 किलो गांजा और शराब की बोतलें मिलने के बाद पुलिस ने एक के बाद एक तस्करों को गिरफ्तार किया.

Crime News Bokaro| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो पुलिस ने गांजा और शराब के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की यह कार्रवाई 12 जुलाई को हुई. दोपहर में एक व्यक्ति एलएच कॉलोनी से अपनी कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब और गांजा लोड करके बेचने जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी और सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएल दुगल गेट पास एक कार में करीब 9 किलोग्राम गांजा और काफी मात्रा में शराब मिली.

अनिल यादव के बाद मिथिलेश यादव गिरफ्तार

शराब और गांजा को जब्त करने के साथ ही पुलिस ने उस कार में बैठे अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को बीएस सिटी थाना प्रांगण में एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अनिल यादव से पूछताछ करने पर पता चला कि बरामद गांजा मिथिलेश यादव का है. उसने अनिल को बेचने के लिए दिया है.

सुनील महतो के मकान से 9 किलो गांजा बरामद

अनिल यादव के बयान के आधार पर शनिवार की रात को ही चास थाना अंतर्गत प्रभात कॉलोनी में छापेमारी की गयी. वहां से मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पिंकू उर्फ टिंकू उर्फ सुनील महतो के किराये के मकान से वहां रखे और 9 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 142/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. तस्कर के नेटवर्क की तलाश जोर-शोर से की जा रही है. सप्लाइ चेन में कौन लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल पर सिटी थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत 3 केस दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्तों में एलएच मोड़ सोनाटांड़ निवासी अनिल यादव (35) और एलएच स्थित मुंगेरी खटाल निवासी मिथिलेश यादव (38) शामिल हैं. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 18 किलोग्राम गांजा और 160 बोतल शराब, एक कार और 2 मोबाइल फोन जब्त किये हैं. अनिल यादव पर बीएस सिटी थाने में 3 केस दर्ज हैं. 23 मार्च 2024 को कांड संख्या 57/24 में उत्पाद अधिनियम, 9 अप्रैल 2024 को कांड संख्या 69/24 में उत्पाद अधिनियम और 2 अक्टूबर 2024 को कांड संख्या 192/24 में उत्पाद अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें : Crime News Jharkhand: धनबाद से चोरी गयी 7 बाइक बोकारो में बरामद, 4 चोर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, सभी गुमला के

छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी

छापेमारी दल में बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी, पुअनि महती बोयपाय, पुअनि शैलेंद्र पासवान, पुअनि गुल्टन मिस्त्री, पुअनि नीरज सेठ, पुअनि अभिषेक रंजन, पुअनि अनिकेत कुमार पासवान, आरक्षी मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार रजक, प्रफुल्ल कुमार मंडल, विजय कुमार सिंह और राधेश्याम कुमार शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

‘राजगीर मॉडल’ पर पलामू में बनेगा झारखंड का पहला टाइगर सफारी

Political Donation: वेदांता ने भाजपा को 400 प्रतिशत अधिक चंदा दिया, कांग्रेस से दोगुना डोनेशन झामुमो को

Lightning Strike in Gumla: गुमला के भरनो में ठनका गिरने से किसान की मौत, 4 घायल

Migrant Laborer Dead: खूंटपानी के बुधराम बानरा की आंध्रप्रदेश में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel