23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नावाडीह में युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, सड़क किनारे खेत में मिला शव

Crime News Bokaro: बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र में एक युवक को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया. उसका अधजला शव सड़क किनारे एक खेत में मिला है. नावाडीह थाना क्षेत्र के मुंगो-कोदवाडीह सड़क मार्ग पर मंगलवार 15 अप्रैल को एक खेत में सीसीएलकर्मी माणिक तुरी के 20 वर्षीय पुत्र का शव मिलने के बाद बताया जा रहा है कि पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

Crime News: बोकारो जिले में एक युवक को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. उसका शव सड़क किनारे खेत में मिला है. घटना नावाडीह थाना क्षेत्र की है. मंगलवार 15 अप्रैल को मुंगो-कोदवाडीह सड़क मार्ग पर एक खेत में युवक का अधजला शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया है. मृतक की पहचान गुंजरडीह के गांधीनगर टोला निवासी माणिक तुरी के पुत्र के रूप में की गयी है. उसकी उम्र 20 वर्ष है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पंचनामा करने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक इसका पता नहीं चल पाया है कि युवक को जिंदा जलाया गया है या उसकी हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर उसके शव को जलाने की कोशिश की गयी है.

इसे भी पढ़ें

संविधान संशोधन पर मुहर आज, 38 साल बाद बदलेगा झामुमो अध्यक्ष, शिबू सोरेन की जगह लेंगे हेमंत

हजारीबाग में अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को दिनदहाड़े मारी गोली, रुपयों से भरा थैला लूटकर भागे

Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर, रांची में ठनका गिरने से एक की मौत, पूरे झारखंड में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

झामुमो ने कहा- जिलों में थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय को मिले 100 प्रतिशत आरक्षण, लागू हो सरना धर्म कोड

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel