27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरी उपचुनाव :I-N-D-I-A प्रत्याशी बेबी देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान,बेरमो विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी रेस है. आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी गांव-गांव जाकर लोगों का समर्थन मांग रही है. वहीं, नुक्कड़ सभा में दिवंगत जगरनाथ महतो के किये कार्यों को बताते हुए वोट की मांग कर रही है. वहीं, कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह भी पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं.

Jharkhand News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आईएनडीआईए (I-N-D-I-A) गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी ने गुरुवार को बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह प्रखंड की बिरनी, चिरूडीह, नावाडीह व भलमारा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से वोट रूपी आशीर्वाद मांगी. वहीं, बेबी देवी के पक्ष में बेरमो विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अहारडीह पंचायत के गोबरगढ़ा में अपने कार्यकताओं के साथ बैठक कर चुनाव में जी-जान से जुट जाने को लेकर उनमें जोश भरा.

Undefined
डुमरी उपचुनाव :i-n-d-i-a प्रत्याशी बेबी देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान,बेरमो विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश 3

प्रत्याशी बेबी देवी ने नुक्कड़ सभा कर वोट की अपील की

विभिन्न गांवों मे नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मंत्री सह प्रत्याशी बेबी देवी ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव के समय में ही बीजेपी व आजसू पार्टी को गांव व चूल्हा की याद आती है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी चूल्हा प्रमुख का सम्मेलन किया गया था. उसके बाद कोराना महामारी जैसी प्रकृतिक आपदा आने के बावजूद कभी देखने तक नहीं आई कि किसी गरीब, मजदूर और किसान के घर चूल्हा कैसे जल रहा है. उस समय आजसू के नेतागण रांची व रामगढ़ में चैन की नींद सो रहे थे, जबकि महामारी में बीमार रहने के बावजूद पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का हाल-चाल लेते रहे. इस दौरान अनाज सहित अन्य सामाग्री का वितरण किया. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आजसू के झांसे में नहीं आए. तीर-धनुष में वोट नहीं देकर डुमरी की आन, बान व शान को बचाने का काम करें.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : बेबी देवी के लिए मंत्री हफीजुल हसन मांग रहे वोट, चलाया जनसंपर्क अभियान

नुक्कड़ सभा में ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रमुख पूनम देवी, उपप्रमुख हरिलाल महतो, झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, मुखिया देवेंद्र महतो, संजू कुमारी, मुक्ती देवी, पंसस जयनाथ रजक, निर्मल महतो, अशोक महतो, तापेश्वर महतो, डेगलाल महतो, हरेंद्र महतो, मनोज महतो, भुवनेश्वर महतो, भरत दास, हनीफ अंसारी, शिबू महतो, भोलाराम महतो, बंशीधर महतो, मालती देवी, पार्वती देवी, शांति देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.

बेरमाे विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आईएनडीआईए (I-N-D-I-A) गठबंधन के प्रत्याशी बेबी को जीत के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी को लेकर बेरमो विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने गुरुवार को अहारडीह पंचायत के गोबरगढ़ा में अपने कार्यकताओं में जोश भरा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था, 20 इको कंपनी गठित

जगरनाथ महतो ने काफी किया विकास

उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो जितना विकास किया है जो विपक्ष उसका गिनती नहीं कर पाएगी. कहा कि आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी चुनाव जीतने से चार साल यहां से दूर रहें और एक भी अपने मद से पूरे डुमरी विधानसभा में काम नहीं किया है और दिवंगत मंत्री के बारे में कई सवाल उठाते हैं.

स्थानीय नीति व ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का राज्य सरकार ने किया प्रयास

बेरमो विधायक ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने सरना कोड, पारा शिक्षक को सहायक अध्यापक, पुलिस कर्मी को सीपीएल हमारी सरकार ने दिया है. इसके अलावा राज्य स्थानीय नीति 1932 ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने का राज्य सरकार ने प्रयास किया, लेकिन यही बीजेपी- आजसू के लोग राजभवन के पीछे की रास्ते से राज्यपाल से मिलकर वापस करा दिया. वर्तमान सांसद व पूर्व में रहे मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा राज्य में स्थानीय नीति 1985 में अपना हस्ताक्षर कर रामगढ़ में मिठाई बांटी थी और आज 1932 की बात कर रहा है.

Also Read: VIDEO: झारखंड में लगातार दूसरे साल सुखाड़ के हालात, केंद्र को जल्द भेजी जाएगी रिपोर्ट

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इमारन अंसारी, नावाडीह प्रवेक्षक उतम सिंह, मनोज सिंह, राजेंद्र सिंह, महावीर प्रसाद महतो, मनोज गुप्ता, टेकलाल कानू, राकेश कुमार महतो, अनवर हुसैन, मुंशी राय, रहमान अंसारी, गुलाबचंद कानू, सगीर अंसारी, जितेंद्र रविदास, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel