24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरी उपचुनाव : 373 बूथों पर 5 सितंबर को वोटिंग, नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड में 8 आदर्श व 2 सखी मतदान केंद्र

पांच सितंबर को डुमरी विधानसभा का उपचुनाव है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की तैयार अंतिम चरण में है. चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद अब प्रत्याशी डोर टू डोर वोट की अपील करेंगे. उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने बोकारो के नावाडीह व चंद्रपुरा में आदर्शन और सखी मतदान केंद्र भी बनाएं हैं.

Dumri By-election: डुमरी विधानसभा में पांच सितंबर, 2023 को उपचुनाव है. इसको लेकर सभी तैयारी अंतिम चरण में है. तीन सितंबर को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार प्रसार थमने के बाद अब प्रत्याशी डोर टू डोर अपने पक्ष में वोट की अपील मतदाताओं से करेंगे. इस उपचुनाव में कुल 373 बूथों पर मतदान होना है.

आदर्शन और सखी मतदान केंद्र चिह्नित

मतदान के प्रति वोटरों का रुझान बढ़ाने को लेकर डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए बोकारो जिले के नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड में आठ आदर्श मतदान केंद्र चिह्नित किये गये हैं. बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि नावाडीह प्रखंड में पांच व चंद्रपुरा प्रखंड में तीन मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. वहीं, नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड में एक-एक सखी मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है. सखी मतदान केंद्र में पीठासीन पदाधिकारी समेत सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. इन केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम होंगे.

Also Read: झारखंड : डुमरी में बेबी देवी के पक्ष में हेमंत सोरेन ने किया रोड शो, देखें PICS

ये हैं आदर्श मतदान केंद्र

बूथ संख्या : मतदान केंद्र

256 : उउवि सुरही कमरा संख्या 01

257 : उउवि सुरही कमरा संख्या 02

269 : मध्य विद्यालय, नावाडीह पूर्वी भाग

270 : मध्य विद्यालय, नावाडीह पश्चिमी भाग

271 : मध्य विद्यालय, नावाडीह उत्तरी भाग

341 : उउवि, तरंगा कमरा संख्या 01

365 : उमवि तेलो (पूर्व भाग)

368 : मध्य विद्यालय, तेलो (उत्तर भाग)

ये हैें सखी मतदान केंद्र

बूथ संख्या : मतदान केंद्र

272 : प्राथमिक कन्या विद्यालय, नावाडीह

335 : तारानारी उच्च विद्यालय, उत्तर भाग

मतदान केंद्र के युक्तीकरण, नाम परिवर्तन व स्थल परिवर्तन पर चर्चा

इधर, बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र के युक्तीकरण, नाम व स्थल परिवर्तन के विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विधानसभा वार मतदान केंद्र के युक्तीकरण, नाम परिवर्तन वाले केंद्र व स्थान परिवर्तन वाले केंद्र पर चर्चा हुई.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : एनडीए ने झोंकी ताकत, सुदेश महतो बोले- डुमरी पर्यटन पर है हेमंत कैबिनेट

स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्र को लेकर चर्चा

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के नाम परिवर्तन वाले मतदान केंद्र के लिए एक केंद्र व स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्र के लिए कुल एक केंद्र, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए युक्तीकरण के लिए कुल दो केंद्र, नाम परिवर्तन के लिए कुल 10 केंद्र व स्थल परिवर्तन के लिए तीन केंद्र, बोकारो विधानसभा के युक्तीकरण के लिए 18, नाम परिवर्तन वाले मतदान केंद्र के लिए 37 व स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्र के लिए तीन केंद्र, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम परिवर्तन वाले मतदान केंद्र के लिए चार व स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्र के लिए एक केंद्र पर चर्चा व सुझाव प्राप्त किया गया.

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

डीसी ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जायेगा. मौके पर डीडीसी कीर्तिश्री जी. निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता मेनका, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह डीसीएलआर जेम्स सुरीन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो सह अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत भाजपा के जिला महामंत्री संजय त्यागी, कांग्रेस पार्टी के आफताब आलम व नाजीर अहमद, झामुमो के जिला सचिव व संयुक्त सचिव, आजसू के नगर कार्यकारी अध्यक्ष, सीपीआईएम के जिला सचिव व अन्य मौजूद थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : अंतिम चरण में पहुंचा चुनाव प्रचार, मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- हर चेहरे पर मुस्कान ला रही सरकार

सामान्य प्रेक्षक व डीसी ने किया मतगणना केंद्र व वज्र गृह का निरीक्षण

दूसरी ओर, सामान्य प्रेक्षक व गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कृषि उत्पादन बाजार समिति पचंबा स्थित मतगणना केंद्र एवं ब्रज गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मतगणना केंद्र में साफ-सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति, 24 घंटे अग्निशमन वाहन की व्यवस्था रखने समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने सामग्री कोषांग का भी भ्रमण किया गया व मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्री का निरीक्षण किया. मौके पर कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल), विद्युत पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.

डाक मतपत्र से कराया गया मतदान

वहीं, अनुपस्थित मतदाताओं जैसे वरिष्ठ नागरिक, निर्वाचक नामावली में इंगित किये गये दिव्यांग जनों एवं कोविड-19 के संदिग्ध एवं प्रभावित निर्वाचकों को डाक मतपत्र से मतदान कराया गया. गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर डाक मतपत्र से मतदान कराने के लिए गठित मतदान पदाधिकारियों की टीम, माइक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति में शनिवार को मतदान कराया गया. मतदान के बाद प्राप्त प्रपत्र-13(ग) एवं अव्यवहृत सामग्री को अलग-अलग बक्सा में सीलबंद करते हुए अनुमंडल कार्यालय भवन डुमरी स्थित चिह्नित वज्रगृह में सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ती की उपस्थिति में सीलबंद किया गया.

Also Read: PHOTOS: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel