23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में बोले मतदानकर्मी और पदाधिकारी- हम हैं तैयार, आपका है इंतजार, टुंडी में मतदानकर्मी बेहोश

बोकारो कृषि बाजार समिति से मतदानकर्मियों को उनके बूथ के लिए रवाना किया गया. लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देने से पहले मतदानकर्मी बोले- हम हैं तैयार, आपका है इंतजार.

झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. पीठासीन पदाधिकारियों और मतदानकर्मियों को बोकारो कृषि बाजार समिति से संबंधित बूथ के लिए मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया. इस बीच, धनबाद जिले के टुंडी में एक मतदानकर्मी चुनाव सामग्री का मिलान करने के क्रम में बेहोश हो गया. उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

Jharkhand Lok Sabha Election Bokaro News
चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी और पदाधिकारी. फोटो : प्रभात खबर

बोकारो में शुक्रवार (24 मई) को पोस्टल बैलट से मतदान करने के बाद कृषि बाजार समिति से अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना होने के पूर्व मतदानकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीम ने लोगों से अपील की कि वे शनिवार (25 मई) को अपना मतदान जरूर करें. कहा- हम हैं तैयार, क्या आप हैं तैयार?

एक टीम ने कहा- हम हैं तैयार, क्या आप हैं तैयार. कल आकर करें अपना मतदान. एक अन्य टीम ने कहा- हमने अपना वोट दे दिया. अब आप भी अपना वोट देने के लिए तैयार रहें. एक और टीम ने कहा- हम हैं तैयार, कल है आपका इंतजार, आइए वोट देने के लिए.

देश में छठे चरण और झारखंड में तीसरे चरण की वोटिंग (25 मई) से एक दिन पहले पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव सामग्री देकर उनके मतदान केंद्रों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया. इससे पहले धनबाद के टुंडी में एक मतदानकर्मी बेहोश हो गया.

Jharkhand Lok Sabha Election Bokaro News 2
चुनाव सामग्री के साथ अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना होते मतदान से जुड़े पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी. फोटो : प्रभात खबर

प्राप्त सूचना के मुताबिक, टुंडी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डामुंडा के शिक्षक नारायण दे को चुनाव कार्य के लिए झरिया के बूथ नंबर 291 बालिका मध्य विद्यालय नूनूडिह में प्रतिनियुक्त किया गया है. शुक्रवार को पॉलिटेक्निक से ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री लेकर जाने से पहले वह सामग्री का मिलान कर रहे थे. इसी दौरान वह बेहोश हो गए. इलाज के लिए नारायण दे को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

Jharkhand Lok Sabha Election Bokaro News 3
चुनाव कराने के लिए तैयार हैं हम. फोटो : प्रभात खबर

बता दें कि 25 मई को झारखंड की 4 लोकसभा सीटों (रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह) पर 82 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चौथे चरण में 93 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. सबसे ज्यादा 27 प्रत्याशी रांची लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. धनबाद और गिरिडीह से 25-25 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं, तो गोड्डा लोकसभा सीट पर 16 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें : रांची, गिरिडीह, धनबाद व जमशेदपुर में वोटिंग कल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel