23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: बोकारो स्टील में गैस लीक की खबर से मची अफरा-तफरी, जारी हुआ ये संदेश

बोकारो स्टील प्लांट में गैस लीक की खबर से अफरा-तफरी मच गई. एक संदेश जारी करके प्लांट में काम कर रहे लोगों से कहा गया कि वे तत्काल बाहर निकल जाएं. देखें PHOTOS.

Bokaro Steel Gas Leak PHOTOS|बोकारो स्टील संयंत्र में गैस लीक की खबर के बाद शनिवार (6 अप्रैल) को अफरा-तफरी मच गई. एक संदेश जारी हुआ कि गैस लीक हो गया है. लोग प्लांट से तुरंत बाहर निकल जाएं. हालांकि, साथ ही यह भी कहा गया कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

Bokaro Gas Leak News Today
गैस लीक की सूचना के बाद प्लांट के बाहर पेड़ की छांव में खड़े बोकारो स्टील के श्रमिक. प्रभात खबर

बोकारो स्टील में इस कथित गैस लीक की खबर के बाद अनाउंसमेंट करके लोगों से प्लांट से बाहर निकल जाने के लिए कहा गया. घोषणा करके यह भी बताया गया कि किस इलाके के कर्मचारियों को बाहर निकलना है और किस इलाके में उन्हें नहीं जाना है. इसके बाद कर्मचारी और अधिकारी प्लांट से बाहर निकल गए.

Bokaro Gas Leak Today
गैस लीक की खबर के बाद प्लांट के अंदर की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे अधिकारी. प्रभात खबर

दूसरी तरफ, इंजीनियर्स ने जांच का काम शुरू कर दिया. जांच के बाद कहा गया कि घबराने की कोई बात नहीं है. कोई गैस लीक नहीं हुआ है. न ही इसमें किसी को कोई नुकसान पहुंचा है. मेंटेनेंस कार्य की वजह से पाइपलाइन में आग लग गई, जिसकी वजह से धुआं फैल गया है. यह गैस लीक नहीं है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Bokaro Gas Leak News
जांच के बाद बताया गया कि सब कुछ सामान्य है. किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. गैस लीक नहीं हुई है. प्रभात खबर

बोकारो शहर में स्थित बोकारो स्टील लिमिटेड प्रबंधन की ओर से इसके बाद कई तस्वीरें जारी की गईं, जिसमें बताया गया कि प्लांट में किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. लोग अपने काम पर लौट सकते हैं. प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि बीएसएल के प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइपलाइन में मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसके जरिए ही हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फर्नेस में गैस की सप्लाई होती है. मेंटेनेंस के तहत एक कंपेंसेटर को चेंज किया जा रहा था. इसके लिए पाइपलाइन में कटिंग व वेल्डिंग का काम चल रहा था.

Also Read : Bokaro Steel Plant Gas Leak: बोकारो के स्टील प्लांट में ‘गैस लीक’ से मची भगदड़, अफरा-तफरी का माहौल, देखें VIDEO

Bokaro Gas Leak Latest News
प्लांट की जांच करने और गैस लीक नहीं होने की पुष्टि के बाद इंजीनियर्स ने सेल्फी भी ली. प्रभात खबर

वेल्डिंग के दौरान उससे निकली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर में जमे नेप्था, सल्फर व अन्य ज्वलनशील सामग्रियों में आग लग गई. इसकी वजह से काफी धुआं निकला. पाइपलाइन के जरिए धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया. इसमें कोई गैस नहीं था.

Bokaro Steel Limited Plant Gas Leak News
प्लांट से बाहर निकलकर छांव में खड़े बोकारो स्टील के कर्मचारी. प्रभात खबर

हालांकि, संदेश जारी होने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. ठेका मजदूर व कर्मचारी प्लांट के मेन गेट और सीजेड गेट के साथ-साथ अन्य गेट से तुरंत प्लांट से बाहर निकल गए.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel