Gomia Laborer Dead in Delhi| ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : नौकरी करने के लिए श्रीलंका जा रहे बोकारो जिले के गोमिया के एक मजदूर की दिल्ली में मौत हो गयी. श्रमिक की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के बड़कीसिधवारा पंचायत के तुसको ग्राम निवासी मृतक श्रमिक का नाम जगरनाथ करमाली (55) है.
ग्रामीणों के साथ श्रीलंका जाने के लिए निकला था जगरनाथ
गांव के अन्य साथियों के साथ जगरनाथ करमाली कमाने के लिए श्रीलंका जाने के लिए निकला था. सोमवार को वह दिल्ली पहुंचा. दिल्ली में अचानक जगरनाथ की तबीयत खराब हो गयी. उसके साथियों ने उसे आनन-फानन में सफदरजंग के एक अस्पताल मे भर्ती कराया. अस्पातल में ही इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी.
जगरनाथ की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराया और उसकी मौत की सूचना परिवार के सदस्यों को दी. परिजनों जैसे ही जगरनाथ करमाली की मौत की जानकारी मिली, दहाड़ें मारकर रोने लगे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जगरनाथ करमाली की हैं 5 बेटियां
मृतक के पिता खूबलाल करमाली, पत्नी दुखनी देवी को इस बात की चिंता सताने लगी है कि अब उनका परिवार कैसे चलेगा. जगरनाथ करमाली अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. जगरनाथ की 5 बेटियां और 1 बेटा है. घर की माली हालत ठीक नहीं रहने की वजह से वह विदेश जा रहा था.
उप-श्रमायुक्त बोले- 23 जुलाई को गांव पहुंचेगा शव
गोमिया आये उप-श्रमायुक्त को बीडीओ महादेव कुमार महतो ने प्रवासी मजदूर की मौत की जानकारी दी. इस पर उन्होंने कहा कि शव को दिल्ली से गोमिया लाने में सहयोग करेंगे. प्रवासी मजदूर की मौत पर राजद बोकारो जिला श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण यादव, चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने कहा कि हर माह प्रवासी मजदूर की मौत की खबर आ रही है. सरकार गांवों में रोजगार उपलब्ध कराये, ताकि पलायन रुके. शव बुधवार को एंबुलेंस से गांव तुसको पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें
Dry Day in Gumla: 15 अगस्त को झारखंड के इस जिले में ड्राइ डे, मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध
Durga Puja 2025: रांची में इस जगह मां दुर्गा के भक्त देखेंगे वेटिकन सिटी, पंडाल का हुआ भूमि पूजन
मानसून की बारिश में झारखंड में सर्पदंश के मामले बढ़े, 4 की मौत, विषैले सांपों से कैसे बचें
गिरफ्तारी से बचने के लिए प्लेटफॉर्म पर सोता था गोड्डा का खेमचंद, गाजीपुर में मुठभेड़ में हुआ घायल