Bokaro News | नवाडीह, मनोज वर्णवाल/उदय गिरी : बोकारो जिले के नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में आज 8 जुलाई को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के होनहारों को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सम्मानित किया. इस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डुमरी विधायक जयराम महतो द्वारा किया गया. समारोह में टॉपर्स को लैपटॉप देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.

मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को मिला सम्मान
इस सम्मान समारोह में मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय के टॉप-10 विद्यार्थियों के अलावा डुमरी विधानसभा के 70 पंचायत के 70 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. क्षेत्र के मैट्रिक व इंटर के तीनों संकाय के टॉपर्स को लैपटॉप और शेष विद्यार्थियों को टैब के अलावा कंपटीशन बुक, प्रमाण पत्र, मोमेंटो और मेडल दिए गये.

विधायक ने निभाया वादा
मालूम हो विधायक जयराम महतो ने वादा किया था कि वे अपने 3 माह के वेतन का 75 प्रतिशत राशि विद्यार्थियों के बीच वितरित करेंगे. आज के इस प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन में विधायक के वेतन की 75 प्रतिशत राशि खर्च की गयी है.

इसे भी पढ़ें
Pahari Mandir: पहाड़ी मंदिर की मरम्मत का काम शुरू, भोलेनाथ की सेवा में श्रमदान कर रहीं पाहन महिलायें
Ranchi News: ट्रैफिक अलर्ट! 10 जुलाई को इस रूट पर नहीं चलेंगे ऑटो, सुबह 8 बजे से वाहनों की नो एंट्री