24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो मुठभेड़ : 5 लाख के इनामी कुंवर मांझी सहित 2 नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का जवान शहीद

Naxalite Encounter: बिरहोरडेरा के जंगल में आज बुधवार की सुबह पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मार गिराया है. कोबरा 209 बटालियन के एक जवान भी इसमें शहीद हो गये हैं.

Naxalite Encounter | बोकारो, रंजीत कुमार: बोकारो जिले के गोमिया के जागेश्वर विहार थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगल में आज बुधवार की सुबह पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में कोबरा 209 बटालियन का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में जवान शहीद हो गये. दोनों नक्सलियों के शव को सुरक्षा बल ने बरामद कर लिया हैं. मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली की पहचान झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी के रूप में हुई है. घायलों एवं मृतक के शवों को ले जाने के लिए बीएसएफ का हेलिकॉप्टर स्वांग एयरपोर्ट पर उतरा है.

सुबह 5 बजे हुआ सुरक्षा बल और नक्सलियों का आमना -सामना

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह को इंटेलिजेंस इनपुट के माध्यम से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नक्सलियों की मूवमेंट हो रही है. खुफिया सूचना पर पुलिस ने गुरुवार के अगले सुबह बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. सुबह लगभग 5 बजे सुरक्षा बल और नक्सलियों का आमना -सामना हुआ. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एके-47 राइफल बरामद, सर्च अभियान जारी

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दोनों मृतक नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. इनमें से एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा सामान्य कपड़ों में था. घटनास्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है. इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभी भी जारी है. पुलिस सर्च अभियान चला कर अन्य नक्सलियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: बाबा धाम में 1.5 लाख से अधिक कांवरिया आज करेंगे जलार्पण, जयघोष से गूंजा मंदिर परिसर, लगी लंबी कतार

पहली मूसलाधार बारिश में डूबी बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की पटरी, रेल परिचालन ठप, श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

Koderma News: टला बड़ा हादसा, बसकटवा-यदुग्राम के बीच भूस्खलन से रेल सेवा प्रभावित, रातभर चला राहत कार्य

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel