30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर होगी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग

- 19 अप्रैल को सभी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक होंगे शामिल

बोकारो. 25 मई को गिरिडीह व धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. ज्यादा से ज्यादा लोग मताधिकार का इस्तेमाल करें, जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ें, इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 19 अप्रैल को वोटिंग पर पीटीएम (पेरेंट्स-टीचर मीटिंग) होगा. वोटिंग पर पीटीएम का आयोजन जिला के सभी प्रखंड स्थित सभी विद्यालय (सरकारी व प्राइवेट) में होगा. मीटिंग में मतदान की महत्ता के बारे में बताया जायेगा. साथ ही जानकारी दी जायेगी कि सभी मतदान केंद्र पर शेड, शुद्ध पेयजल, शौचालय व दिव्यांग जनों के लिए रैंप, ट्राई साइकिल, वॉलेटिंयर की व्यवस्था है. वहीं वृद्ध जनों के लिए वॉलेंटियर्स के साथ टोटो (आटो) की व्यवस्था के बारे में बताया जायेगा. मतदान केंद्र पर दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं को मिलने वाली प्राथमिकता के बारे में बताया जायेगा. इसके अलावा मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर वैकल्पिक दस्तावेज की जानकारी पीटीएम में दी जायेगी.

सभी कंपनी में वोटर अवेयरनेस फोरम की हुई बैठक

जिला के सरकारी कार्यालय व निजी कंपनी में मंगलवार को वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक हुई. विभिन्न गतिविधियों से कंपनी में कार्यरत अधिकारी, कर्मी व श्रमिक को 25 मई मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. बताते चलें कि फोरम की बैठक व गतिविधि के सफल संचालन को लेकर सभी प्रखंड में स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी को विभिन्न प्रखंड में संचालित कंपनियों से टैग किया गया था. स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारियों ने ऑनलाइन माध्यम से वोटर हेल्पलाइन एप व वोटर सर्विस पोर्टल पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए फार्म छह भरने की जानकारी दी. सभी कंपनियों में सहयोगी पदाधिकारियों ने जागरूकता संबंधित कार्यक्रम भी किया. कंपनी के अधिकारी व कर्मी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलायी गयी. बैठक व कार्य गतिविधि की निगरानी स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने किया. नोडल पदाधिकारी श्री दत्ता ने कहा : जिला का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, इसे बढ़ाने को लेकर सभी बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन कोई मतदाता छूटे नहीं को लक्ष्य बनाकर काम कर रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel