ललपनिया , दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के शोक में गोमिया प्रखंड के आदिवासी बहुल गांवों में मंगलवार को लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जला. इसमें दनिया,अईयर, टीकाहारा, कर्री, झुमरा पहाड़, कंडेर, गांगपूर, टुटीझरना, बिरहोर डेरा, कांशीटांड़, डुमरी, सियारी, सिमराबेड़ा, ललपनिया, असनापानी, कोदवाटांड़ आदि गांव शामिल हैं. ग्रामीणों ने कहा कि गुरुजी हम सबके अभिभावक थे. अब असहाय हो गये. कई महिलाओं की आंखों में आंसू थम नहीं रहे थे. इन गांवों के कई लोग गुरुजी की अंत्येष्टी में भी शामिल हुए. होसिर पूर्वी पंचायत के आंबेडकर क्लब हरिजन टोला में श्रद्धांजलि सभा की गयी. लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. कांग्रेस के जिला महासचिव रामकिशन रविदास ने कहा कि दिशोम गुरु जननायक थे. मौके पर सुनील कुमार दास, वार्ड सदस्य नेहा कुमारी,आतिश मेहरा, छोटन तुरी, लखन रविदास, रोहित राम, भागीरथ रवि, भीमलाल, चिंता देवी, अरुण कुमार चंदन, बिरजू रविदास, विशाल कुमार, पप्पू पासवान, किशन राम, प्रेम कुमार, अरुण कुमार दास, परमेश्वर थे. सोना सोबरन स्मारक उच्च विद्यालय ललपनिया में शोक सभा कर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय के सचिव सह झारखंड आंदोलनकारी धनीराम मांझी ने गुरुजी को याद करते हुए रो पड़े. कहा कि उनकी अगुआई में झारखंड आंदोलन में भाग लिया और उनके साथ जेल गये थे. मौके पर त्रिभुवन महतो, रामजी तिवारी, शशिकांत देव, उषा प्रसाद, राहिल डांग, विनय कुमार शर्मा, फलेंद्र कुमार, अनिता देवी, अनिता कुमारी, राम प्रसाद सोरेन, परमानंद तिवारी, कुदसिया खानम वछात्र-छात्राएं थे.
फुसरो
. सीसीएल ढोरी एरिया प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित शोकसभा में जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित अधिकारियों व यूनियन नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.जीएम श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के निर्माण के लिए उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. यूनियन नेताओं ने कहा कि उनके सपनों का झारखंड बनाने के लिए सबको भागीदारी निभानी होगी. मौके पर एसओपी कुमारी माला, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, एसओसी मनोज कुमार शाह, पर्यावरण अधिकारी गौरव कुमार, सेफ्टी अधिकारी आरएन सिंह, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, शालिनी यादव, अभिषेक सिन्हा, शिलचंद, कृपाल सिंह, अनाम वारिश, अरविंद कुमार, यूनियन नेता आर उनेश, कैलाश ठाकुर, जवाहरलाल यादव, विनय सिंह, हीरालाल रविदास, महारुद्र सिंह, अजय साव, रामनारायण राम आदि मौजूद थे.
एसआरयू अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
फुसरो नगर.
एसआरयू भंडारीदह के प्रशासनिक भवन के समक्ष शोक सभा कर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने नमन किया. एसआरयू के महाप्रबंधक सोमनाथ सेन व उप महाप्रबंधक आलोक सिंह ने कहा कि गुरुजी का भंडारीदह से गहरा लगाव था. मौके पर सहायक महाप्रबंधक बिनोद कुमार, वरीय प्रबंधक विपिन कुमार, सुरक्षा प्रभारी जीवेश कुमार, अनिल महतो, बजरंग शंकर, विपिन झा, मोती कुमार महतो, सुखदेव महतो, रविशंकर ओझा, संतोष महतो आदि उपस्थित थे.कथारा.
सीसीएल कथारा कोलियरी वेश वर्कशॉप परिसर में शोक सभा कर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि माटीपुत्र शिबू सोरेन का जाना एक युग का अंत है. मौके पर रामेश्वर चौधरी, नारायण केवट, गणेश गोप, अनवर हुसैन, बिहारी चौहान, बहादुर काहार, अर्जुन हेम्ब्रम, प्रदीप रवानी, खेमन यादव, देवचंद मांझी, समीर आलम, विजय कुमार, चरकु सिंह आदि थे.गांधीनगर.
भाकपा माले के राज्य स्थायी कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट व जिला कमेटी सदस्य दुर्गा सिंह ने मोरहाबादी स्थित आवास और नेमरा गांव जाकर स्व सोरेन के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. राज्य कमेटी सदस्य विकास कुमार सिंह, पेटरवार प्रखंड सचिव पंचानन मंडल, कोल माइंस वर्कर्स यूनियन और माले नेता बालेश्वर गोप, युवा नेता राज केवट, जिला कमेटी सदस्य बालेश्वर यादव, केशव सिंह यादव, बैजनाथ सिंह, गोमिया प्रखंड सचिव सुरेन्द्र यादव, जगलाल सोरेन, शोभा देवी, अजय रविदास, सुरेंद्र घासी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. माले नेताओं ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन झारखंड में राजनीति की एक पीढ़ी का अंत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है