Police in Action| बोकारो, रंजीत कुमार : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में संगठित अपराध, नक्सवाद, मानव तस्करी और ड्रग्स के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी शुरू हो गयी है. आईजी क्रांति कुमार गडिदेशी ने गुरुवार को कैंप2 में बोकारो एसपी कार्यालय सभागार में जोन के सभी एसएसपी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें स्पष्ट निर्देश दिया कि पुलिस को पीपुल फ्रेंडली बनना है. संगठित अपराध से जुड़े लोगों, नक्सलियों और ड्रग्स के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी है.
नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करेगी पुलिस
आईजी ने कहा कि संगठित अपराध और नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए कार्रवाई और तेज करनी होगी. किसी भी हाल में संगठित अपराध को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. नक्सलियों की कमर तोड़ी जा चुकी है. बचे-खुचे नक्सली से कह दें कि वे सरेंडर कर दें. अगर सरेंडर नहीं करेंगे, तो उनका खात्मा कर दिया जायेगा. नक्सलियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलेगा. ड्रग्स व नशे के कारोबारियों के खिलाफ जोन में लगातार छापेमारी तेज करें. ठोस व कड़े कदम उठायें.
साइबर क्राइम पर नजर रखें पुलिस अधिकारी – आईजी
आईजी ने कहा कि साइबर अपराध और साइबर अपराधियों पर भी सभी पुलिस अधिकारी कड़ी नजर रखें. लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम की जांच तेज करें और पीड़ितों को न्याय दिलायें. अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचायें. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जागरूकता और तकनीकी निगरानी जरूरी है. सभी पुलिस अधिकारी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर विशेष नजर रखें. इसमें शामिल लोगों को चिह्नित करें. ऐसे लोगों की गिरफ्तारी में देर न करें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बैठक में शामिल हुए सभी जिलों के एसएसपी, एसपी
आईजी ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चलायें. बैठक में सभी जिलों के एसपी के साथ अपराध नियंत्रण, नक्सली गतिविधियों व ड्रग्स से जुड़े आपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी. मौके पर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह, धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, धनबाद सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन, रामगढ़ एसपी अजय कुमार, चतरा एसपी सुमित अग्रवाल, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, गिरिडीह एसडीपीओ मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
2 दिन के लिए देवघर आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यात्रा को यादगार बनाने में जुटी झारखंड सरकार
Bokaro News: चाकू मारकर रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा आरोपी, भागने के चक्कर में पकड़ाया