23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सलवाद, अपराध, मानव तस्करी और ड्रग्स के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी

Police in Action: संगठित अपराध, नक्सवाद, मानव तस्करी और ड्रग्स के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी शुरू हो गयी है. आईजी ने कहा कि संगठित अपराध और नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए कार्रवाई और तेज करनी होगी. कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलेगा. ड्रग्स व नशे के कारोबारियों के खिलाफ जोन में लगातार छापेमारी तेज करें. ठोस व कड़े कदम उठायें.

Police in Action| बोकारो, रंजीत कुमार : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में संगठित अपराध, नक्सवाद, मानव तस्करी और ड्रग्स के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी शुरू हो गयी है. आईजी क्रांति कुमार गडिदेशी ने गुरुवार को कैंप2 में बोकारो एसपी कार्यालय सभागार में जोन के सभी एसएसपी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें स्पष्ट निर्देश दिया कि पुलिस को पीपुल फ्रेंडली बनना है. संगठित अपराध से जुड़े लोगों, नक्सलियों और ड्रग्स के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी है.

नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करेगी पुलिस

आईजी ने कहा कि संगठित अपराध और नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए कार्रवाई और तेज करनी होगी. किसी भी हाल में संगठित अपराध को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. नक्सलियों की कमर तोड़ी जा चुकी है. बचे-खुचे नक्सली से कह दें कि वे सरेंडर कर दें. अगर सरेंडर नहीं करेंगे, तो उनका खात्मा कर दिया जायेगा. नक्सलियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलेगा. ड्रग्स व नशे के कारोबारियों के खिलाफ जोन में लगातार छापेमारी तेज करें. ठोस व कड़े कदम उठायें.

साइबर क्राइम पर नजर रखें पुलिस अधिकारी – आईजी

आईजी ने कहा कि साइबर अपराध और साइबर अपराधियों पर भी सभी पुलिस अधिकारी कड़ी नजर रखें. लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम की जांच तेज करें और पीड़ितों को न्याय दिलायें. अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचायें. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जागरूकता और तकनीकी निगरानी जरूरी है. सभी पुलिस अधिकारी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर विशेष नजर रखें. इसमें शामिल लोगों को चिह्नित करें. ऐसे लोगों की गिरफ्तारी में देर न करें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बैठक में शामिल हुए सभी जिलों के एसएसपी, एसपी

आईजी ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चलायें. बैठक में सभी जिलों के एसपी के साथ अपराध नियंत्रण, नक्सली गतिविधियों व ड्रग्स से जुड़े आपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी. मौके पर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह, धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, धनबाद सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन, रामगढ़ एसपी अजय कुमार, चतरा एसपी सुमित अग्रवाल, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, गिरिडीह एसडीपीओ मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

2 दिन के लिए देवघर आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यात्रा को यादगार बनाने में जुटी झारखंड सरकार

Bokaro News: चाकू मारकर रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा आरोपी, भागने के चक्कर में पकड़ाया

JAC Board 12th Arts Result 2025: राजमहल के देव स्टेट टॉपर, बनना चाहते हैं IAS अधिकारी, 2 अन्य टॉपर की क्या है चाहत?

Kal Ka Mausam : देवघर में भारी बारिश के बाद ट्रफ में समाया चक्रवात, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel