24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sahara India Refund News: सहारा इंडिया में जमा पैसा वापस दिलाने की मांग, निकाला जुलूस, देखें VIDEO

Sahara India Refund: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में कई संगठनों और पेट काटकर भविष्य के लिए सहारा इंडिया में पैसा जमा करनेवाले निवेशकों ने प्रदर्शन किया.

Sahara India Refund News| पेटरवार (बोकारो), नागेश्वर : सहारा इंडिया में निवेश करने वालों का पैसा वापस दिलाने की मांग पर झारखंड में आंदोलन तेज हो गया है. बोकारो जिला के पेटरवार के गांवों के सैकड़ों निवेशकों ने जुलूस निकाला और अपना पैसा वापस दिलाने की मांग सरकार और प्रशासन से की.

सहारा इंडिया से पैसा वापसी की मांग कर रहे थे महिला-पुरुष

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में कई संगठनों और पेट काटकर भविष्य के लिए सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले निवेशकों ने बड़ा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने लंबा जुलूस निकाला और बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचे. जुलूस में शामिल सैकड़ों महिला-पुरुषों ने ‘हमारा पैसा वापस करो, हमारा पैसा वापस करो’ के नारे लगाए. जुलूस पेटरवार प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. यहां भाकपा के नेताओं के साथ-साथ जुलूस में शामिल अन्य संगठनों के नेताओं ने भी भीड़ को संबोधित किया.

भाकपा-राजद जन अभियान की अगुवाई में निकला जुलूस

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकपा-राजद जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महम्मूद, भाकपा के वरीय नेता पंचानन महतो, आफताब आलम, जन अभियान के सह-संयोजक अरुण यादव व अन्य ने कहा कि प्रशासन गरीबों का पैसा वापस दिलाने की पहल करे. वह जांच करके निवेशकों की पूरी लिस्ट बनाए और उसे सरकार को भेजे, क्योंकि ये गरीब लोग कोर्ट-कचहरी नहीं जा सकते. सरकार इनकी मदद करे.

सरकार और प्रशासन से की पैसा वापस दिलाने की मांग

प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ संतोष कुमार महतो को इन नेताओं ने ज्ञापन भी सौंपा. नेताओं ने कहा कि जिस तरह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है, उसी तरह पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर प्रशासनि पदाधिकारी निवेशकों के कागजात की जांच करें और उनका पैसा उन्हें वापस दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजें.

Also Read

Sahara India Refund: ऐसे निकलेगा सहारा इंडिया में जमा पैसा, जान लें काम की बात

Sahara India Refund: सहारा इंडिया में जमा पैसा ऐसे मिलेगा वापस, जानें आसान प्रोसेस यहां

Jharkhand Trending Video

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel