जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के बाराडीह गांव में मंगलवार को काली मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सह श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई. कुंवारी कन्या व महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर बाराडीह गांव होते हुए बाराडीह स्थित गरगा नदी पहुंची. जहां पंडित स्फटिक चंद्र बनर्जी, कृष्ण पद मिश्र व जितेंद्र नाथ बनर्जी ने मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भर कर पुनः मंदिर परिसर पहुंचे, जहां कलश स्थापित की गयी. महिलाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए यात्रा में भाग लिया. वहीं यज्ञ की संध्या में कथावाचक श्रीधाम वृंदावन मथुरा की अंतर्राष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता बाल विदूषी पूज्य देवी कल्पिता द्वारा कथा वाचन किया जाएगा. यह कथा 15 अप्रैल तक चलेगी. वहीं 17 अप्रैल को यज्ञ समापन के दौरान भंडारे व हवन यज्ञ का आयोजन होगा. कलश यात्रा के दौरान पूरा बाराडीह गांव भक्ति गीत एवं हर-हर महादेव, जय श्री राम के नाम से गूंज उठा. कलश यात्रा मे बेरमो विधायक के निजी सचिव विनोद महतो व बाराडीह पंसस पंचानन महतो ने कहा कि महायज्ञ में सभी देवी देवताओं का आह्वान एवं पूजन किया जाता है. महायज्ञ का धुंआ जहां तक पहुंचता है. मंत्रोच्चारण भी जिन जिन प्राणियों के कर्णगोचर होते हैं उनमें पून्य और सद्गुण का संचार होता है.
लेटेस्ट वीडियो
कलश यात्रा के साथ बाराडीह में श्री विष्णु महायज्ञ शुरू

महिलाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए कलश यात्रा में भाग लिया.
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए