Success Story | बोकारो, रंजीत कुमार: बोकारो का नाम एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा गया है. बीएसएल (बोकारो स्टील प्लांट) में कार्यरत सीनियर ऑपरेटिव साजन महतो के 29 वर्षीय पुत्र मनीष प्रकाश का दुनिया के दिग्गज टेक कंपनी एप्पल में बतौर इंजीनियरिंग मैनेजर चयन हुआ है. मनीष का सलेक्शन 4.5 करोड़ सलाना के पैकेज पर हुआ है.
मनीष को लंदन भेजने वाली है कंपनी
मनीष प्रकाश मूल रूप से बोकारो जिला के जैनामोड़ के रहनेवाले हैं. उन्होंने जीजीपीएस बोकारो से 10वीं और दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल सेक्टर 12 से कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक बेंगलुरू से किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीष ने हाल ही बेंगलुरु में एप्पल कंपनी में ज्वाइन किया. और अब अगले ही महीने कंपनी मनीष को लंदन भेजने वाली है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अपने परिवार को प्रेरणा मानते हैं मनीष
पूरे बोकारो के लिए यह गौरव का क्षण है. मनीष के पिता साजन महतो बीएसएल में इस्पातकर्मी हैं. जबकि उनकी माता निर्मला देवी गृहिणी हैं. परिवार के अन्य सदस्यों में बहन आरती देवी व उपासना कुमारी है. छह महीने पहले ही मनीष ने स्वाति सिंह से विवाह किया है. मनीष अपने परिवार के हर सदस्य को प्रेरणा व अपना सपोर्टर मानते हैं. उन्होंने कहा “मेरी पत्नी स्वाति व बहनें आरती व उपासना ही मेरी असली ताकत हैं. उनकी वजह से ही आज मैं यहां तक पहुंचा हूं. आगे भी जहां जाऊंगा. हर जगह मेरा परिवार ही मेरी ताकत बनेगी.”
इसे भी पढ़ें
एसीबी की बड़ी कार्रवाई! बरहेट में घूस लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार