22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्यों ‘शोले’ का ‘वीरू’ बना चाईबासा का युवक? जानें कैसे 5 घंटे बाद जलमीनार से उतरा

Chaibasa News: चाईबासा में आज एक युवक शोले के वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गया. लोग मनाते रहे, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा. अचानक एक युवती आयी और उसके कहने पर वह उतर गया. जानें क्या है पूरी कहानी.

Jharkhand News: चाईबासा में एक युवक ने हिंदी की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘शोले’ का ‘वीरू’ बन गया. वह 24 मीटर ऊंची जलमीनार पर चढ़ गया. 5 घंटे तक लोग मशक्कत करते रहे, लेकिन वह जलमीनार से उतरने को तैयार न हुआ. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. उसके दोस्तों ने मनाया, लेकिन वह नहीं माना. रास्ते से आते-जाते लोगों से लेकर अधिकारी तक ने उसे समझाने की कोशिश की. कहा कि जलमीनार से उतर जाओ, लेकिन वह नीचे नहीं आया. परिजनों की भी नहीं सुनी. आखिरकार 5 घंटे बाद ‘बसंती’ आयी. उसने पानी की टंकी पर चढ़े युवक से कहा कि नीचे आ जाओ और वह उतर गया. चाईबासा के सदर थाना क्षेत्र के गांधीटोला मोहल्ला की यह घटना थोड़ी-थोड़ी फिल्मी है, लेकिन पूरी कहानी वो नहीं है, जो धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान अभिनीत कालजयी हिंदी फिल्म ‘शोले’ की थी. आईए, आपको बताते हैं कि ये पूरी कहानी क्या है?

18 साल के युवक ने 5 घंटे तक किया ड्रामा, प्रशासन हलकान

ये कहानी है कि एक 18 वर्षीय युवक की, जिसने पूरे मोहल्ले के साथ-साथ पुलिस को भी 5 घंटे तक परेशान कर दिया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन हलकान रहा. सुबह करीब 8:30 बजे युवक जलमीनार पर चढ़ गया. उसे जलमीनार पर चढ़ा देख परिजन और दोस्तों ने उससे कहा कि वह नीचे उतर आये. उसने किसी की एक न सुनी. सदर थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गयी कि एक युवक जलमीनार पर चढ़ गया है. अग्निशमन विभाग के कर्मी और सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. युवक से नीचे उतरने को कहा. वह नहीं उतरा.

जलमीनार पर मधुमक्खियों ने किया युवक पर हमला

इसी बीच, युवक मधुमक्खी के छत्ते से जा टकराया. मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया. मधुक्खियों के हमले से बचने के लिए उसने अपनी शर्ट उतारी. जलमीनार के पानी से शर्ट को भिंगो दिया और फिर उसे पहन लिया. उसकी हरकत देखने वालों की भीड लग गयी. लोग बार-बार उससे कह रहे थे कि जलमीनार से उतर जाओ. युवक के माता-पिता भी वहां पहुंचे. माता-पिता ने कहा कि उसे नयी शर्ट और जींस पैंट खरीद देंगे. बावजूद इसके वह नीचे नहीं आया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पानी टंकी के एक पिलर से दूसरे पिलर पर जा रहा था युवक

इस दौरान वह जलमीनार के एक पिलर से दूसरे पिलर पर जा रहा था. लोगों को डर था कि कहीं वह गिर न जाये. सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार ने भी युवक को जलमीनार से नीचे उतरने को कहा, लेकिन उसने उनकी बात भी नहीं मानी.

Chaibasa News Youth On Water Tower Fire Fighter
अग्निशमन वाहन को भी बुला लिया गया. फोटो : प्रभात खबर

युवती आयी, कहा- नीचे उतरो और युवक जलमीनार से उतर गया

इसी बीच, वहां एक युवती आयी. उसने युवक से कहा कि नीचे आ जाओ. उसकी बात सुनते ही युवक नीचे उतर आया. दरअसल, यह युवती उसकी महिला मित्र है. युवक के दोस्तों ने बताया कि वह नशे का आदि है. उसने नशे की हालत में यह सब किया है. उसको जानने वालों ने बताया कि कोरोना काल में भी उसने एक बार ऐसी हरकत की थी.

पश्चिमी सिंहभूम की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

युवक ऐसे पहुंचा था जलमीनार तक

स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग का प्लंबर सुबह 8:30 बजे जलमीनार में पानी चढ़ाने के लिए परिसर में लगे लोहे के गेट को खोलकर परिसर में दाखिल हुआ. इसी दौरान युवक भी उसके पीछे-पीछे अंदर चला गया. सीढ़ी की मदद से वह जलमीनार पर जा पहुंचा. उसके जलमीनार पर चढ़ने की जानकारी धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल गयी. लोग वहां एकत्र होने लगे. सड़क जाम हो गयी. पुलिस बल ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने को कहा और जाम हटाया.

युवक क्यों चढ़ा जलमीनार पर?

अब आपको बताते हैं कि आखिर युवक जलमीनार पर चढ़ा क्यों? चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले माता-पिता के इस बेटे ने नयी शर्ट और जींस पैंट खरीदने की जिद की थी. माता-पिता ने मना किया, तो नाराज होकर वह 24 मीटर ऊंची जलमीनार पर चढ़ गया. माता-पिता ने कपड़े खरीदने की बात कही, तब भी वह उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ. वहां मौजूद लोगों में ‘शोले’ फिल्म की चर्चा आम हो गयी.

इसे भी पढ़ें

राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों को कर दिया गया रद्द, यहां देखें लिस्ट

झारखंड में मंत्री के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरायी, बीडीओ समेत 5 घायल

दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में शुमार हुईं सिस्टर लूसी कुरियन, ‘कॉल 100’ की लिस्ट में 7वें नंबर पर

गालूडीह में मां की डांट से नाराज 7वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel