बंदगांव. गर्भवती महिला को परसाबहाल नदी से ट्रैक्टर पर बैठाकर पार कराया गया. इसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया. महिला गुरुवारी बार्डिंग परसाबहाल गांव की रहने वाली है. बंदगांव प्रखंड की हुडंगदा पंचायत की परसाबहाल संजय नदी पर बन रही पुलिया का निर्माण कार्य बारिश के कारण बंद पड़ा है. डायवर्सन तेज बारिश में बह गया है. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे लोगों को आना-जाना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. विशेषकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में काफी परेशानी हो रही है. फिलहाल स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करे. बरसात के बाद निर्माण कार्य में तेजी लायी जाये, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी गंभीर स्थिति नहीं बन सके
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है