चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित राउरकेला-कंशबहाल-राउरकेला रेल लाइन पर 11 अक्तूबर से 16 दिसंबर तक हर शनिवार व मंगलवार को साढ़े 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में चलने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे की 6 जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. हावड़ा-कंटाबांझी इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन गंतव्य से पहले राउरकेला में यात्रा समाप्त करेगी. इस कारण यह ट्रेन राउरकेला-कांटाबांझी के बीच रद्द रहेगी. वहीं टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन झारसुगुड़ा में यात्रा समाप्त करेगी. इससे यह ट्रेन झारसुगुड़ा से हावड़ा के बीच रद्द रहेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमुख्य परिचालन प्रबंधक श्रीनिवास सामंत ने यह जानकारी दी है.
इन तिथियों में टाटानगर नहीं आयेगी आरा-दुर्ग एक्सप्रेस :
13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को ब्लॉक के कारण 10 दिनों तक परिवर्तित मार्ग कांड्रा-सीनी होकर चलाया जायेगा. इससे यह ट्रेन (13,20,27 अक्तूबर, 3,10,17 ,24 नवंबर, 1,8,15 दिसंबर ) को टाटानगर नहीं जायेगी.प्रोजेक्ट रेल मासिक जांच परीक्षा अब सात अगस्त को होगी
झारखंड सरकार के निर्देश पर प्रोजेक्ट रेल मासिक जांच परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है. यह निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण लिया गया है. इसी आलोक में पूर्व निर्धारित तिथि 5 अगस्त को होने वाली प्रोजेक्ट रेल मासिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा अब 7 अगस्त को होगी. इस संबंध में उपनिदेशक प्रदीप चौबे ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देशित किया है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी, मिलकर करें बदलाव : मिश्रा
चक्रधरपुर में रेलकर्मियों ने श्रमदान कर स्टेशन व टैक्सी स्टैंड की साफ-सफाई की. मंडल यांत्रिक विभाग के तत्वाधान में मंडल यांत्रिक अभियंता पीके मिश्रा व अन्य रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने झाड़ू लगाया. इस दौरान कचरे और गंदगी को साफ कर प्लास्टिक को एकत्र किया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाया गया. डीएमइ श्री मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता को प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे स्वभाव व संस्कार का हिस्सा बनायें. स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी है. इसे मिलकर बदलाव करें. ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत यह अभियान 15 अगस्त तक प्लास्टिक छोड़ो, प्रकृति से नाता जोड़ो अभियान जारी रहेगा. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता आरआर रसिक, डीएमइ पीके मिश्रा, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता आरएन मेहता, स्वास्थ्य निरीक्षक निर्भय कुमार व रेलकर्मी शामिल हुए.11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्तूबर, 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 25, 29 नवंबर व 2, 6, 9, 13 व 16 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
– 18109/18110 हटिया-इतवारी-टाटा– 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस
– 68029 /68030 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू– 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (10, 17, 24, 31 अक्तूबर, 7, 14, 21, 28 नवंबर व 5, 12 दिसंबर) – 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (11, 18, 25 अक्तूबर, 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर व 6, 13 दिसंबर) – 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस (11, 18, 25 अक्तूबर, 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर व 6, 13 दिसंबर)
– 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस (14,21,28 अक्तूबर, 4,11,18,25 नवंबर, 2,9,16 दिसंबर)राउरकेला व झारसुगुड़ा में यात्रा समाप्त करेंगी ये ट्रेनें
– 22861 हावड़ा-कांटाबांझी इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन (14, 21, 28 अक्तूबर, 4, 11, 18, 25 नवंबर 2, 9, 16 दिसंबर) राउरकेला से कांटाबांझी के बीच नहीं चलेगी. – 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (14, 21, 28 अक्तूबर 4, 11, 18, 25 नवंबर 2, 9, 16 दिसंबर) झारसुगुड़ा से हावड़ा के बीच नहीं चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है