25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेक न्यूज पर होगी कार्रवाई, कोल्हान में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा कर बोले झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मंगलवार को चाईबासा में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि फेक न्यूज पर कार्रवाई होगी.

चाईबासा: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को चाईबासा स्थित समाहरणालय में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व पश्चिम सिंहभूम जिले के पदाधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास का निर्देश दिया. चुनाव आयोग के नियमों के सख्ती से पालन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फेक न्यूज पर कार्रवाई की जाएगी. बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया. सुदूरवर्ती क्षेत्र के बूथों तक पोलिंग पार्टी को सुरक्षित ले जाने और वापस लाने के लिए भौतिक सत्यापन करें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने व्हीकल मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि आम लोगों को आवागमन में समस्या न हो. मतदान के दिन कर्फ्यू जैसा माहौल न रहे.

फेक न्यूज और मिस इनफॉरमेशन पर होगी सख्ती
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलायें. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें. फेक न्यूज और मिस इनफॉरमेशन पर कार्रवाई होगी. जनहित में फोन नंबर सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. कोई भी फेक न्यूज या मिस इनफॉरमेशन की जानकारी दे सकता है.

बूस्टर लगा नेटवर्क कनेक्टिविटी होगी मजबूत
अस्थायी शौचालय की आवश्यकता अनुसार व्यवस्था करने को कहा. वेबकास्टिंग की लगातार मॉनिटर करने का निर्देश दिया. सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों में जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या है, वहां बूस्टर लगवाते हुए नेटवर्क कनेक्टिविटी को मजबूत कराना सुनिश्चित करें.

Lok Sabha Election 2024: सीता सोरेन के JMM को अलविदा कह BJP का दामन थामने पर क्या बोल रहे झारखंड के नेता

बूथों में बिजली, पंखा व मोबाइल चार्जर उपलब्ध रखें
स्वच्छ, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव पर जोर दिया गया. जिले के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मतदान व क्लस्टर के लिये चयनित विद्यालयों में रैंप, रनिंग वाटर, बिजली, पंखा, फर्नीचर, मोबाइल, चार्ज सॉकेट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. बूथ मैनेजमेंट प्लान का अवलोकन किया. स्वीप कार्यक्रम के तहत सिग्नेचर कैंपेन, सेल्फी स्टैंड और पोस्टर गैलरी का अवलोकन किया.

ये रहे उपस्थित
बैठक में आइजी (ऑपरेशन) एवी होमकर, आइजी सीआरपीएफ, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, डीआइजी (अभियान) इंद्रजीत महथा, कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केशरी, कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चौथे, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल व एसएसपी कौशल किशोर, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व एसपी मनीष टोप्पो, पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी व एसपी आशुतोष शेखर आदि उपस्थित थे.

नक्सलियों पर सख्ती, शराब व हथियारों की तस्करी ‍व कैश मूवमेंट पर नजर
झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार और आइजी (ऑपरेशन) एवी होमकर ने कोल्हान में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को चाईबासा में समीक्षा बैठक की. के रवि कुमार ने पत्रकारों से कहा कि जिला प्रशासन को राजनीतिक दलों के पोस्टर व बैनर हटाने को कहा गया है. चुनाव आयोग का निर्देश पूरी तरह से साफ है. कोल्हान सेंसेटिव क्षेत्र है. आइजी एवी होमकर ने कहा कि कोल्हान के चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला में शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी की जा रही है. यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. खासकर चाईबासा के सारंडा और कोल्हान या पोड़ाहाट व सरायकेला से खूंटी वाला क्षेत्र नक्सल प्रभावित रहे हैं. पुराने कोरेंटिन या भगोड़े व फरार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. अवैध शराब, हथियारों की तस्करी व कैश मूवमेंट के खिलाफ अभियान चल रहा है.

नक्सलियों का लोकेशन हो रहा ट्रेस
श्री होमकर ने कहा कि विगत वर्षों में पुलिस व केंद्रीय बलों ने लगातार कार्रवाई की है. कई क्षेत्रों को नक्सलवाद से मुक्त कराया गया है. अभी भी कुछ क्षेत्र बचे हैं. उसके लिये विशेष रूप से तैयारी की जा रही है. वनों की असेस्मेंट की जा रही है, खासकर इंटेरियर और प्रभावित में. आज डीआइ और एसपी से फीडबैक लिया है कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान की क्या- क्या तैयारी की जा रही है. कमियों पर दिशा-निर्देश दिये गये है. जितने बलों की आवश्यकता होगी, उपलब्ध कराये जायेंगे. यदि हेलीकॉप्टर की आवश्यकता होगी, तो उपलब्ध करायेंगे. जिला पुलिस, सीआरपीएफ, जगुआर व स्पेशल फोर्स लगातार नक्सलियों के एरिया लोकेशन ले रहे हैं.

ड्रग्स के खिलाफ चल रहा अभियान
आइजी अभियान ने कहा कि कैश और ड्रग्स के मामले को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सीमावर्ती क्षेत्र के साथ हमलोगों ने समन्वय बैठकें की हैं. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी स्तर पर बैठक हो रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों के चेकनाका पर निगरानी रखी जा रही है. मौके पर कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त, कोल्हान के डीआजी, जमशेदपुर व सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त उपस्थित रहे.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel