27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिमी सिंहभूम : टोंटो के तालाबुरू गांव में 2 बच्चे तालाब में डूबे

सुषमा हांसदा का शव तालाब के किनारे पानी के ऊपर छता रहा था. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार दिन के करीब तीन बजे वे दोनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने चले गये थे.

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने के क्रम में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. सुखलाल हांसदा की 6 साल की बेटी सुषमा हांसदा और स्व प्रधान चांपिया का 4 वर्षीय पुत्र विष्णु चांपिया के शवों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. जानकारी मिलने पर गुरुवार की शाम को ग्रामीण तालाब पहुंचे और बच्चों की खोजबीन शुरू की. विष्णु का शव तो शाम में निकाल लिया गया, लेकिन सुषमा का शव बरामद न हो सका.

नहाते समय गहरे तालाब में चले गये दोनों बच्चे

शुक्रवार सुबह सुषमा हांसदा का शव तालाब के किनारे पानी के ऊपर छता रहा था. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार दिन के करीब तीन बजे वे दोनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने चले गये थे. तालाब में सभी बच्चे नहा रहे थे. इसी दौरान दोनों तालाब के गहरे पानी में डूबने लगे.

बच्चों ने परिजनों को बताया – विष्णु और सुषमा डूब गये

उनके साथ नहा रहे अन्य बच्चों ने दोनों को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब न हो सके. विष्णु और सुषमा के डूबने के बाद बच्चे सहम गये. सभी काफी देर से घर पहुंचे. विष्णु और सुषमा के परिजनों ने अन्य बच्चों से उनके घर न आने का कारण पूछा, तो उन्होंने डरते-सहमते बताया कि दोनों तालाब में डूब गये हैं.

शाम में सात बजे मिला विष्णु चांपिया का शव

इसके बाद ग्रामीण तालाब पहुंचे. दोनों बच्चों की खोजबीन शुरू हो गयी. शाम करीब सात बजे विष्णु चांपिया का शव मिला. दूसरे दिन सुबह यानी शुक्रवार को सुषमा का भी शव मिल गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया.

घर की मरम्मत का चल रहा काम : विष्णु की मां

विष्णु चांपिया की मां जयश्री चांपिया ने बताया कि घर की मरम्मत का काम चल रहा है. बच्चा चुपके से गांव के बच्चों के साथ नहाने चला गया. जब शाम को वह घर नहीं लौटा, तो खोजबीन करने लगे. बच्चों से पूछा, तो मालूम हुआ कि मेरा बेटा तालाब में डूब गया है.

Also Read: West Singhbhum: नक्सली गतिविधियां, अंधविश्वास, नशा व अज्ञानता के कारण टोंटो पिछड़ा, बोले एसडीपीओ
सुबह आंगनबाड़ी गये थे दोनों बच्चे

विष्णु चांपिया की मां जयश्री चांपिया ने यह भी बताया कि सुबह बेटा आंगनबाड़ी केंद्र गया था. वहां से आकर दोपहर को घर में खाना खाया और बच्चों के साथ दिन में करीब तीन बजे तालाब की ओर चला गया उन्होंने बताया कि उनके पति प्रधान चांपिया की फरवरी 2023 में बीमारी से मृत्यु हो चुकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel