Brown Sugar Smuggling News| चतरा, दीनबंधु/मो तस्लीम : गिद्धौर पुलिस ने 20 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में गिद्धौर थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव उर्फ धनंजय यादव (पिता टहल यादव) व गिद्धौर गांव निवासी दीपक कुमार दांगी (पिता हरलाल दांगी) शामिल हैं. तस्करो के पास से 639 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. एक बाईक, एक स्कूटी और दो मोबाईल फोन भी पुलिस ने जब्त किये हैं.
एसपी को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की मिली थी गुप्त सूचना
यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर से रोहमर जाने वाले रास्ते में कुछ लोगों द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जाने वाली है. सूचना मिलने के बाद सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया.
छापेमारी दल ने लोटार डैम के पास से 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहमर जाने वाली सड़क पर लोटार डैम के पास 2 तस्करों को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि खूंटी जिले से अफीम लाकर चतरा-हजारीबाग सीमावर्ती जंगलों में अफीम की प्रोसेसिंग करके ब्राउन शुगर का निर्माण करते हैं. इसे गिद्धौर, चतरा, हजारीबाग जिले के अलावा अन्य राज्यों में अपने सहयोगियों की मदद से सप्लाई करते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
11 लोगों के खिलाफ गिद्धौर थाना में केस दर्ज
इस संबंध में 11 लोगो के खिलाफ गिद्धौर थाना कांड संख्या 34/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त दोनों गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी दल में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व कई जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
LPG Price Today: 15 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें भाव
चुनाव आयोग के ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होगा झारखंड का 402 सदस्यीय दल
Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी
कपड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य और ईंधन पर कहां होता है ज्यादा खर्च? गांव में या शहर में?
मालामाल होंगी झारखंड की महिलाएं, मंईयां सम्मान की लाभुकों को एक साथ मिलेंगे 5000 रुपए, कर लें ये काम