Crime News| चतरा, मो तसलीम : झारखंड में रामनवमी उत्सव के दौरान चतरा जिले में एक युवक पर तलवार से वार किया गया. इसमें युवक घायल हो गया. इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना शनिवार रात को हुई, जब जुलूस में एक युवक ने तलवार से चुड़ीहार मुहल्ला निवासी अविनाश कुमार (पिता दिलीप चौधरी) की गर्दन पर वार कर दिया. घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज किया गया.
डीएम यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप
इस संबंध में अविनाश ने सदर थाना में अभिमन्यु यादव उर्फ डीएम यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. अविनाश ने कहा कि रात में वह अव्वल मुहल्ला का जुलूस देखने के लिए गया था. इस दौरान डीएम यादव ने तलवार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया. तलवार लगते ही उसकी गर्दन से खून बहने लगा.
चतरा सदर अस्पताल में घायल को लगे कई टांके
अविनाश ने बताया कि जुलूस में शामिल लोगों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसे कई टांके लगाये गये. अविनाश और उसके परिजनों ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि डीएम यादव पर अविलंब कारवाई की जाये.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डीएम यादव बोला- गलती से नाचने के दौरान लग गया तलवार
उधर, डीएम यादव ने कहा है कि अखाड़ा खेलने और नाचने के दौरान गलती से गर्दन पर तलवार लग गया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा है कि अविनाश के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
7 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट
बोकारो में जयराम महतो का विरोध, बीएसएल के बाद अब जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि में जाने से रोका
Sarkari Naukri: रिम्स में तैनात होमगार्ड जवानों का भत्ता होगा डबल, प्रतिदिन मिलेंगे 1088 रुपए
LIVE Death Video: रामनवमी पर करतब दिखा रहे सुखदेव की अखाड़े में हो गयी मौत