24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना में बड़ा झोल, मुस्लिम महिलाओं के नाम पर लिये जा रहे 2500 रुपए, जानिये पूरा मामला

Maiya Samman Yojana : मंईयां सम्मान योजना में गंभीर अनियमितता का यह मामला सरकारी सत्यापन के दौरान प्रकाश में आया. जमशेदपुर जिले के पोटका प्रखंड की जुड़ी पंचायत में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है, लेकिन योजना के लाभुकों की सूची में 15 मुस्लिम महिलाओं के नाम शामिल है. इनता ही नहीं इसमें एक पुरुष का नाम भी शामिल है.

Maiya Samman Yojana : जमशेदपुर जिले के पोटका प्रखंड की जुड़ी पंचायत से मंईयां सम्मान योजना में गंभीर अनियमितता सामने आयी है. अनियमितता का यह मामला सरकारी सत्यापन के दौरान प्रकाश में आया. जानकारी के अनुसार जुड़ी पंचायत में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है, लेकिन योजना के लाभुकों की सूची में 15 मुस्लिम महिलाओं के नाम शामिल है. इनता ही नहीं इसमें एक पुरुष का नाम भी शामिल है.

क्रमवार है सभी मुस्लिम महिलाओं के नाम

लाभुकों की सूची में क्रम संख्या 342 से 358 तक सभी 15 मुस्लिम महिलाओं के नाम शामिल है. इसके अलावा इन सभी के बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में क्रमवार खुले है. पंचायत के मुखिया सुकलाल सरदार ने बताया कि उन्हें भी इन महिलाओं के नामों के सूची में होने की कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि सूची की सत्यता की जांच के बाद इन सभी नामों को योजना के लाभ से वंचित किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पूरे पंचायत में केवल एक मुस्लिम परिवार

जानकारी के अनुसार जुड़ी पंचायत में कुल 6 गांव है, जिसमें जुड़ी, हाता, पावरु, तिरिंग, नुआग्राम और चांपीडीह गांव शामिल है. इनमें केवल हाता गांव में एक मुस्लिम परिवार रहता है. अन्य किसी भी गांव में कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता है.

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दस घायल

खतरों से खाली नहीं MGM अस्पताल की बिल्डिंग, अब गिरा सर्जरी विभाग की बिल्डिंग का छज्जा

चतरा में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel