संवाददाता,देवघर. शुक्रवार को आर मित्रा प्लस-टू स्कूल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय आरोग्य दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीइओ विनोद कुमार ने किया. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरियों के सर्वांगीण विकास में योगदान देने वाले स्वास्थ्य आरोग्य दूतों को सम्मानित करना था. अपने संबोधन में डीइओ श्री कुमार ने कहा कि आप सभी देश की युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं. आपका योगदान समाज के किशोर-किशोरियों को एक स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है. अपने प्रयासों को इसी तरह जारी रखें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहभागी बनें. सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि, मानसिक रूप से स्वस्थ रहना हमें बेहतर निर्णय लेने में सक्षम बनाता है, जिससे एक समृद्ध समाज का निर्माण संभव है. सम्मेलन में 100 स्वास्थ्य आरोग्य दूतों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है